Onlion Shopping and Normal Market Shopping


kon sii shopping hai aap k lia. best onlion ya Market



शॉपिंग तो आप सब कर  करते ही हो गए तो दोस्तो कई

  लोगो को मार्किट जा के  ओर कई को घर पर ही शॉपिंग करना पसन्द होता है सब के अपनी अपनी सोच होती है। पर कभी कभी हमारे दिमाग मे ये बी आता है कि कोनसी shopping हमारे लिए अछि है market या onlion तो चलो जानते है किफायती शॉपिंग के लिए बेहतरीन बाज़ार ओर onlion shopping sites तो चलो दोस्तो शुरू करते है।


Ajj ham sirf 2 topics per hi baat kare gay

1, onlion shopping

2, market shopping or market's


तो चलो स्टार्ट कर ते है



(onlion shopping)




ऑनलाइन शॉपिंग क्या है


ऑनलाइन शॉपिंग आज के जमाने की शॉपिंग (कोई बी प्रोडेक्ट की खरीद) का मॉडर्न तरीका है इसमें उपअभोक्ता वस्तु या सेवाओं का क्रय विक्रेता से इन्टरनेट के माध्यम से सीधा कर सकता है|

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये हम घर बैठे अपने पसंद की सामान कभी भी ऑनलाइन खरीद कर सकते हें ऑनलाइन शॉपिंग में हर उत्पादन का ऑफलाइन शॉपिंग के मुकाबले ज्यादा discount मिलती है, जो की ग्राहक को अपने और आकर्षित कर लेती है हमें कम समय में हर चीज की दाम, विविरण आदि का पता चल जाता है

आप को खुद किसी दूकान या मॉल जा के अपने जरुरत के सामान खरीद कर आने के मुकाबले ऑनलाइन शॉपिंग काफी सुविधाजनक है ये बदलते युग और कंप्यूटर विज्ञान की एक आशीर्वाद है

(Online shopping k faida)
ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे क्या हैं




ऑनलाइन शॉपिंग आज के व्यस्त जमाने के लिए एक समय बचाने का जरिया  है ऑनलाइन शॉपिंग  से समय की काफी बचत होती है ऑनलाइन हमे उत्पादनों की काफी बड़ी मात्रा में discount मिलता है ऑनलाइन शॉपिंग से हमे एक ही प्रकार की chij का विभिन्न रेंज और दाम में से चयन करने का मौका मिलता है ओर दोस्तो

जैसे जैसे भारत में इंटरनेट अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। लोगों में भी ऑनलाइन शॉपिंग का शौक बढ़ा है। हम आपको बताते हैं कि कौन सी हैं बेस्ट शॉपिंग साइट्स।
वैसे तो भारत में कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स मौजूद हैं जो ज्यादा डिस्काउंट और बढ़िया ऑफर देने का दावा करती हैं। लेकिन आंकड़ों के मुताबिक ये हैं बढ़िया साइट।


1, Amazon आपकी अपनी दूकान
जब बात ऑनलाइन शॉपिंग की हो, तो Amazon का नाम आज हर भारतीय की जुबान पे है अमेज़न अपनी उत्पादन विविधता के कारण देश की सभी ऑनलाइन साइट्स में सब से आगे है इस समय अमेज़न करीब 10 करोड़ विभिन्न उत्पादन का अकेला ऑनलाइन दूकान है


अमेज़न आज देश की सभी शॉपिंग साइट्स को कड़ी टक्कर दे रह है  अमेज़न की लाजवाब ग्राहक सेवा (customer service) आज हर ग्ग्रहक का भरोसा जीत चुका है
आज हमारे देश की लगभग हर कोई अमेज़न के नाम को जनता है  अमेज़न अपनी शुरुवात एक ऑनलाइन किताब बिकने वाले साईट की तरह ही करी थी लेकिन लोगों में इसकी चाहत देख ये साईट धीरे धीरे हर चीज़ की विक्रेता के रूप मे उभरने लगा और आज ये भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन साइट की नाम से प्रसिद्ध है


कहा जाता है की अमेज़न की संस्थापक जेफ्फ बेजोस को अमेज़न के नाम की प्रेरणा अमेज़न नदी से मिली थी जेफ्फ बेजोस अमेज़न को एक ऐसी ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते थे जहां हर चीज़ उपलबधी हो आज अमेज़न देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साईट है


ओर अब Amazon ने pay जैसे फ़ीचर बी अपनी आप मैं डेल है जिस से आप onlion shopping के साथ साथ bill,mobile recharge,etc बहोत कुछ कर सकते है


Amazon prime जिस पर आप अपनी पसंद की movie, tv shows ओर बी बहोत कुछ देख सकते है


हमे Amazon से क्यों शॉपिंग करनी चाहिए

अमेज़न में लगभग हर चीज़ की उपलब्धि इसे ग्राहकों की अपनी दूकान बनाती है अमेज़न में करीब 10 करोड़ products की उपलब्धि है अमेज़न में रुपये 499 से ऊपर की हर खरीद पर फ्री डिलीवरी की सिस्टम इसे लोगों में और भी ख़ास बना देती है हालांकि ऐसी डिलीवरी पर कई बार कुछ नियम व शर्त भी होती हैअमेज़न की उत्पादन वापसी की सोच इसकी प्रसिद्धता की एक मजबूत खम्बा है अमेज़न 30 दिन मैं products वापसी की सुविधा देते है अमेज़न की ग्राहक सेवा (Customer Service) सबसे तेज़ है



अमेज़न से शॉपिंग कैसे करें ? (How to Shop Online from Amazon)

अमेज़न भारत की सबसे बृहत ऑनलाइन शॉपिंग साईट है जहां हम लगभग हर चीज की खरीद कर सकते है आइए जानते है की हम अमेज़न से शॉपिंग कैसे करें
अमजोन से शॉपिंग करने के लिए हमें सबसे पहले  Amazon.com या amazon app se  पर रजिस्टर होना होगा और अपना मोबाइल या मेल आईडी  के द्वारा लॉग इन होना होगा उसके बाद हमें अपने पसंद की चीज को ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर लिखना होगा इससे अमेज़न हमे वह चीज के उत्पादन विवरण बता देगा| अगर हमें वह सामान पसंद आया, तो हमें वही पास में “एड टू कार्ट”  ऑप्शन पे क्लिक करना होगा हमें ये प्रक्रिया बाकी चीजों के लिए भी दोहराना होगा जब हमारी खोज ख़तम हो जाए, तो हमें निचे शॉपिंग कार्ट की चिन्ह पर क्लिक करना होगा फिर हमें सामान को पहुंचाने की पत्ते लिख कर कन्फर्म करना होगा और उसके बाद हमें अपने सुविधा के हिसाब से पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर पेमेंट की  प्रक्रिया समाप्त करना होगा | और बस सामान की डिलीवरी निर्धारीत समय पर हो जाएगी |



       2. Flipkart : यहाँ हम कुछ भी खरीद सकते है


Flipkart से आज हमारे देश की सबसे चहिते और भरोषे वाली ऑनलाइन शॉपिंग साईट है फ्लिप्कार्ट एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुवात 2007 को हुई थी सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने इस कंपनी को अंजाम दिया है
Flipkart में अमेज़न जैसी हर सामान की खरीद की जा सकती है लेकिन foodकी सामान की उपलब्धि फ्लिप्कार्ट पर नहीं हो सकता

अमेज़न को टक्कर देने वाली कंपनी Flipkart हाल ही में मिन्त्रा नाम की ऑनलाइन कपडों की शॉपिंग साईट को खरीदा है

फ्लिप्कार्ट की चाहत ही उसको आज इस मुकाम पर पहुंचाया है फ्लिप्कार्ट देश की पहली कंपनी है जिसकी मोबाइल एप्प की 70 लाख से ज्यादा download हुए इसी से पता चलती है की फ्लिप्कार्ट भारतीयों की पसंद और उम्मीदों पे कायम है


हमें फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग क्यूँ करनी चाहिए ? (Why should we shop online from Flipkart?)

फ्लिप्कार्ट में हमें लगभग हर चीज़ की उपलब्धि मिलती है जिससे की ग्राहकों की हर जरूरत पूरी हो सकती है फ्लिप्कार्ट में उत्पादन वापसी की सुविधा भी है जो की ग्राहक की पसंद नापसंद की खातिर है फ्लिप्कार्ट में सबसे ज्यादा discount मिल ते है फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए हर साल “Flipkart Big Billion Day” नाम की सेल लगाती है, जिसमे ग्राहकों को भारी मात्र में ऑफर्स और डिस्काउन्ट मिलती है


फ्लिप्कार्ट से कोई सामान आर्डर कैसे करें? How to Order from Flipkart?


अगर हमें कोई चीज चाहिए और हम उसे ऑनलाइन मंगाना चाहते हें, तो फ्लिप्कार्ट सबसे बढ़िया जगह है जहां हम अपने पसंद के सारे शॉपिंग कर सकते हें आइए जानते हें की फ्लिप्कार्ट से शॉपिंग कैसे करें



देश की बृहत्तम ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिप्कार्ट से शॉपिंग करने के लिए हमें सबसे पहले Flipkart.com ya Flipkart aap पर रजिस्टर होना होगा और फिर अपना मेल आईडी दे कर अपने अकाउंट को लोंग ईन करना होगा
उसके बाद हमें काटेगोरिस ऑप्शन में जा के अपने चीज से सम्बंधीत उत्पादनों की लिस्ट पर क्लिक करना होगा| या फिर हम सर्च बॉक्स में जा के अपने सामान का नाम भी लिख सकते हें इससे ढूंडा जा रहा सामान से सम्बंधित सामानों की लिस्ट आ जाएगी जहां से हम अपने पसंद की चीज को सेलेक्ट कर सकते हें| उसके बाद हम यही प्रक्रिया दुसरे चीजों के लिए भी दोह राएंगे


ई शॉपिंग की उत्पादनों की खोज और सिलेक्शन के बाद हमे डिलीवरी की पत्ते का विवरण का फॉर्म भरना होगा उसके बाद पेमेंट की प्रकार को सेलेक्ट कर अपने पेमेंट के तरीके की जानकारी देना होगा पेमेंट की प्रक्रिया के समाप्ति के बाद हमें शॉपिंग की आर्डर कन्फर्मेशन की जानकारी अपने स्क्रीन पर मिल जाएगी और इस तरह हम फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन सामान खरीद कर सकते है


3, मंत्रा डॉट कॉम



ऑनलाइन शॉपिंग रिटेलर शॉपिंग के मामले में आंकड़ों के अनुसार मंत्रा डॉट कॉम सबसे विश्वसनीय शॉपिंग साइट है। जून 2013 के ताजा आंकड़ों के अनुसार 17.1 प्रतिशत लोग मंत्रा पर भरोसा करते हैं। 

इस साइट के जरिए आप फैशनेबल और कैजुअल लाइफस्टाइल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। 
ये साइट 2007 में अस्तित्व में आई थी। इसको तीन लोगों मुकेश बंसल, आशुतोष लवानिया और विनीत सक्सेना ने मिलकर बनाया था।

ये तीनों आईआईटी के पास आउट थे और इस कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलूरु में है। इस पर आप टी-शर्ट, मग, कलैंडर, ग्रीटिंग कार्ड, चैन, डायरी और वाइन ग्लास भी खरीद सकते हैं।





4, shopcluse

सस्ती और डिस्काउंट शॉपिंग के लिए सबसे बढ़िया ऑनलाइन साईट
शोप्क्लूस एक भारतीय इ-कॉमर्स साईट है जिसकी संस्थापक राधिका अग्रवाल हैं | इसकी सफ़र 2011 में हुई है
शोप्क्लूस ऑनलाइन साइट्स की दौड़ पर सबसे सस्ते में चीजें उपलब्ध कराने के लिए मशहूर है इस साईट पर सस्ती और कम गुणवत्ता चीजें ज्यादातर पाई जाती हैं ये साईट अपनी डिस्काउंट आदत के लिए भी काफी जानी जाती है

अगर आप कोई सस्ते चीज की खोज में हैं और कम दाम में पाना चाहते हैं , तो शोप्क्लूस आपके लिए सबसे बढ़िया जगह है आपको डिस्काउंट भी मिल सकती है

सस्ती चीजों की इतनी बड़ी मात्रा में जुगाड़ के कारण शोप्क्लूस की काफी मार्किट शेयर है शोप्क्लूस की चाहने वालों की कोई कमी नहीं है|
हमें शोप्क्लूस से क्यूँ ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए?




शोप्क्लूस में कैमरा, कम्प्यूटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की काफी विविधता है शोप्क्लूस में चीजें काफी किफायती दाम में मिल जाते है इस साईट में डिस्काउंट की काफी बरसात होती है जो कि ग्राहकों की जेब में काफी आराम लाती है


5, Snapdeal

      बैंक के क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग करने से ज्यादा डिस्काउंट देने वाला साईट



      बैंक के क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग करने से ज्यादा डिस्काउंट देने वाला साईट
स्नेपडील एक भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग साईट है जीसकी शुरुवात कुनाल दहल और रोहित बंसल ने की थी स्नेपडील भारत में अमेजोन के आने से पहले फ्लिप्कार्ट को कड़ी टक्कर दे रही थी

स्नेपडील को भारतीय लोगों में काफी पसंद किया जाता है चिजों की दाम के मामले में स्नेपडील सबसे जबरदस्त है इसकी प्राइस सिस्टम सभी ऑनलाइन साइट्स से काफी बेहतर है कई बार इसकी दामों को अमेज़न की साइट्स से भी सस्ता पाया जाता है

स्नेपडील में उत्पादनों की विविधता भी जम के है कई बार स्नेपडील में बैंकों की क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट ग्राहकों को और भी इसके लाती है
स्नेपडील आज इ-कॉमर्स की दुनिया में अपनी एक अलग सी पहचान बनाने में काफी हद तक सफल हुआ है



हमें स्नेपडील से अपनी ऑनलाइन शॉपिंग क्यूँ करनी चाहिए


स्नेपडील में किफायती दाम में काफी अच्छी चीजों की खरीद किया जा सकता है स्नेपडील कई बार बैंकों की क्रेडिट कार्ड की इस्तेमाल पर भारी डिस्काउंट भी देता है स्नेपडील में उत्पादनों की विविधता मिलती है जो की ग्राहक की खोज को पसंद में बदल देता है


6,जबांग डॉट कॉम(jabbong.com)


यूनिक विजिटर्स के आंकड़ों के अऩुसार जबांग डॉट कॉम तीसरी सबसे पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग साइट है। आंकड़े के अनुसार 16.1 प्रतिशत लोग इस साइट का इस्तेमाल करते हैं। 
जबांग दरअसल फैशन और लाइफस्टाइल के सामनों की बिक्री करने वाली ऑनलाइन शॉपिंग साइट है। ये परफ्यूम, फुट वियर, ब्यूटी प्रोडक्ट, ऐसेसरीज और होम ऐसेसरीज जैसी चीजों की ऑनलाइन सेल करते हैं।


ये साइट जनवरी 2012 में शुरू की गई थी। इसको अरूण चंद्रमोहन, प्रवीण सिन्हा और लक्ष्मी ने मिलकर बनाया था



     7, Paytm

इंडियन अलीबाबा: ऑनलाइन रेचार्गे और फैशन की शॉपिंग के लिए सबसे बढ़िया साईट


पेटीऍम एक भारतीय कंपनी है जो की आज कल हर किसी की जरुरत बन चुकी है पेटीऍम की शुरुवात सन 2010 को विजय शेखर शर्मा दूवारा किया गया था

पेटीऍम शुरू में एक रिचार्ज कंपनी के तौर पर जाना गया था धीरे धीरे पेटीऍम रिचार्ज की दुनिया में बादशाह बन गया ग्राहकों को एक ही जगह पे सारी रिचार्ज की सुविधा मिलने लगी, और वह भी भारी ऑफर्स के साथ पेटीऍम की यही मुहीम ही उसे आम लोगों में भी ख़ास बना दिया

हमे  पेटीऍम से अपना शॉपिंग क्यूँ करनी चाहिए? (Why should we prefer Paytm for online shopping?)


अगर आप पेटीऍम की साईट पे जाएँ, तो आप उसके विभिन्न प्रकार की सर्विसेस को देख दंग रह जायेंगे| जी हाँ, पेटीऍम रिचार्ज के अलावा ग्राहकों को काफी और सुविधा दी जाती है जैसे की

मोबाइल, डी-टी-एच्, विद्युत् बिल, मेट्रो कार्ड, पर रिचार्ज की सुविधा |ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग, बस की बुकिंग भी किया जा सकता है  हम पेटीऍम से अपनी पसंदिता मूवीज को घर बैठे भी बुक कर सकते है पेटीऍम की मदद से अब हम अपने ई वाल्लेट में पैसे रख सकते है जो की पेटीऍम से उत्पादनों या सेवाओं की भुगतान के लिए इस्तेमाल ले सकते

है पेटीऍम अब एक बैंक की खाता की सामान बन गई है जहाँ अब हम पैसों की लेन या देन कर सकते |पेटीऍम से अब किसी भी बैंक अकाउंट में हम पैसे भेज सकते है



8,Myntra
कपड़ों की शॉपिंग के लिए सबसे बढ़िया ऑनलाइन साईट

मिन्त्रा. कॉम भारत की ऑनलाइन फैशन शॉपिंग साईट है ये साईट युवाओं में काफी मशहूर है अब मिन्त्रा फ्लिप्कार्ट की एक हिस्सा बन चुकी है
मिन्त्रा में हर फैशन की खरीद किया जा सकता है डिज़ाइनर कपड़ों से ले कर ऑनलाइन लेटेस्ट घड़ियों की भी शॉपिंग हम इस साईट से कर सकते है मिन्त्रा की उत्पादन विविधता के कारण हमे कभी निराश होकर लौटना नहीं पड़ेगा

अगर आप मॉडर्न कपडे, या कहें घड़ियाँ, गॉगल्स, बैग, जूतों की शॉपिंग करना चाहते है तो मिन्त्रा.कॉम आप के लिए सबसे बढ़िया जगह है जहां आप इन सारी उत्पादनों की जम के शॉपिंग कर सकते है

इन चीजों के अलावा मिन्त्रा में आप मोबाइल फ़ोन की डिजाईन कवर्स, टोपियाँ, और सारि पर्सनल उत्पादनों की शॉपिंग कर सकते है

मिन्त्रा में आप तरह तरह के गिफ्ट पैक की भी खरीद कर सकते है

हमें मिन्त्रा.कॉम से अपनी शॉपिंग क्यूँ करनी चाहिए? (Why Should we choose myntra.com for Latest Online Fashion Shopping Site)

मिन्त्रा.कॉम में हर प्रकार की मॉडर्न चीजों की काफी मात्रा में उपलब्धि होती है जो की ग्राहक को कभी निराश नहीं करती  आपको मिन्त्रा में कपड़ों के अलावा डिजाईन बग्स, गॉगल्स, घड़ियाँ भी काफी किफायती दाम में मिल सकता है  मिन्त्रा हमें अपने विभिन्न रेंज की गिफ्ट पैक के उपलब्धि के कारण अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की मिलन में कभी शर्मसार नहीं करत  मिन्त्रा की गून अनगिनत हें जैसे की इसकी उत्पादन विविधता, किफायती दाम, शॉपिंग की आशान अनुभूति |मिन्त्रा में त्योहारों के वक़्त में भारी मात्रा में डिस्काउंट और ऑफर्स की बरसात होती है जो की इस साईट की और एक खूबी है

( market )




दोस्तो जैसे हैम ने ऊपर पढ़ा कि onlion shopping के बारे पर हैम मैं से कई लोग है जो गुम ने के ओर शॉपिंग के बहोत शौकीन होते है और वो अलग अलग market मैं जा के शॉपिंग करने कहते है तो चोलो जानते है दिल्ली की कुछ टॉप market जहा आप गुम बी सकते है और shopping बी जब बी दिल्ली में शॉपिंग की बात आती है तो बहुत से बाजार सामने आने लगते हैं. आज हम आपको बताएंगे कैसे आप दिल्ली में सस्ती और अच्छी शॉपिंग कर सकते है

दिलवालों की दिल्ली के बाजार भी खूब मशहूर हैं. दिल्ली वाले न सिर्फ शॉपिंग बल्कि घूमने केलिए भी मार्केट को ही चुनते हैं. सही भी है शॉपिंग की शॉपिंग और तरह तरह की चाट-पकौड़ियों का मजा भी मिल जाता है. 
दिल्‍ली के सभी बाजारों की अपनी-अपनी खूबियां हैं. फिलहाल यहां पर हम आपको दिल्‍ली के उन बाजारों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे है पनिंग हैं. अगर आप अच्छी बार्गेनिंग जानते हैं तो फिर एक बार तो आपको इन बाजारों का चक्‍कर लगाना ही पड़ेगा


तो चलो स्टार्ट करते है market के सहारे


जनपथ
दिल्ली के बीचोंबीच स्थित इस मार्केट का अपना अलग ही मजा है. इस मार्केट से आप न सिर्फ कॉटन के वेस्टर्न और एथनिक कपड़े खरीद सकते हैं बल्कि थोड़े-बहुत डिफेक्टिव ब्रांडेड कपड़ों का भी ये बड़ा ठिकाना है. यहां आपको ढेरों वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे. यहां बार्गेनिंग भी जमकर होती है शॉपिंग के लिए मशहूर जनपथ मार्केट में आपको काफी सस्ते दामों में फैशनेबल ड्रेसेज, फुटवियर्स, एसेसरीज़, घर सजाने का सामान इत्यादि की काफी वैराइटी मिल जाएंगी.
इस मार्केट में आप जनपत रेलवे मेट्रो स्‍टेशन से पहुंच सकते हैं। यहां पर आपे ट्रेडिशनल, वेस्‍टन कपड़े, एसेसरीज, फुटवियर, एंटीक्‍स, पेंटिंग और लेदर का समान खरीद सकते हैं। इस मार्केट के खुले रहने का समय सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक है।



पालिका बाजार
यह शॉपिंग प्लाज़ा कनॉट प्लेस के सेंटर में स्थित है और पूरी तरह से वातानुकूलित है। दिल्ली के लोग और भारत के दूसरे शहरों से दिल्ली आने वाले लोग पालिका बाज़ार से कपड़े, इत्र, सामान, जूते, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, सीडी और कई अन्य उत्पादों को खरीदते हैं। यहां पर खुलकर मोलभाव कर सकते हैं। यह जगह सार्वजनिक परिवहन जैसे बसों, टैक्सी, ऑटो और मेट्रो के सभी माध्यमों के द्वारा अच्छी तरह से जुड़ी हुई है।
इस मार्केट में पहुंचने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन से ही जाना पड़ेगा क्‍योंकि यह कनॉट प्‍लेस में ही स्थित है। यह बाजार सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहता है।

 सरोजनी मार्केट
यहां पर फैशनेबल कपड़े काफी सस्‍ते दाम पर मिल जाएंगे। यहां पर किचन के समान, घर का समान भी मिल जाएगा। ट्रेंडिंग चीजें आप इस मार्केट से खरीद सकते हैं वो भी मोलभाव के साथ। सरोजनी बाजार दिल्‍ली हाट के पास स्थित है। यहां पर टीनेजर्स सबसे ज्‍यादा शॉपिंग करने आते है सरोजिनी नगर मार्किट में आप सस्ते दामों में फैशनलेबल कपड़े खरीद सकते हैं. एक्सपोर्ट से रिजेक्ट हुए कपड़े बहुत ही कम मूल्य पर बिकने के लिए इस मार्किट में आते हैं.
इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप इना मेट्रो स्‍टेशन से आ सकते हैं। मार्केट के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक है।

लाजपत नगर मार्केट
यहां पर फॉर्मल और कैजुअल वियर खरीद सकते हैं। यहां पर सही दाम पर गारमेंट खरीद सकते हैं। खासतौर पर कपड़े जैसे कि साड़ी, सलवार कमीज आदि। साथ ही आपके अच्‍छे क्‍वालिटी के कपड़े भी यहां पर मिलेंगे। यहां पर आप सजावटी समान भी खरीद सकते हैं।
आप यहां पर लाजपत नगर मेट्रो स्‍टेशन से पहुंच सकते हैं। खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक है।

मॉनेस्ट्री
डीयू स्टूडेंट्स की फेवरिट शॉपिंग डेस्टिनेशंस में से एक है मॉनेस्ट्री. यहां आपको जींस , टीशर्ट , शूज और लेदर प्रॉडक्ट्स की खूब वैराइटी मिलेगी. मॉनेस्ट्री सस्ती शॉपिंग के शौकीनो के लिए मशहूर है.




खान मार्केट
यह दिल्‍ली का पॉश शॉपिंग एरिया है। यह मार्केट यू शेप में डिजाइन किया गया है। यहां पर आपको ब्रॉन्‍डेड कपड़ों का शोरुम, बुक शॉप, बुटिक और क्‍लासी लाइफ स्‍टाइल के आइटम मिलेंगे। यहां पर कई फूड ज्‍वाइंट भी हैं। यहां पर बाहर के लोग सबसे ज्‍यादा आते हैं। आप यहां पर खान मेट्रो स्‍टेशन के द्वारा पहुंच सकते हैं। यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है।

करोल बाग मार्केट
गफ्फार मार्केट, अजमल खां रोड, आर्य समाज रोड और बैंक स्ट्रीट ये सभी मार्केट करोल बाग में ही हैं. ब्राइडल गारमेंट्स, जूलरी और साड़ी वगैरह के अलावा यहां आपको इंपोर्टेड गैजेट्स और एक्‍सेसरीज़ भी मिल जाएंगी. इस मार्केट में आपको पटरी पर हर तरह की चीज मिल जाती है.

चांदनी चौक
चांदनी चौक भी दिल्‍ली का एक बहुत ही फेमस शॉपिंग मार्केट है जहां पर आपको हर आइटम बड़े ही आसानी से मिल जाएगा। यहां पर शादी के लिए लहंगा, एंब्रॉयडरी बैग, ज्‍वेलरी, सिल्‍क और कॉटन के कपड़े खरीद सकते हैं। साथ ही यहां पर कुछ स्‍पेशल टेस्‍टी फूड आइटम भी खाने को मिलेंगे।
आप यहां चांदनी चौक मेट्रो स्‍टेशन के द्वारा पहुंच सकते हैं। यह मार्केट रविवार को छोड़कर बांकी सभी दिनों में खुला रहता है।

ग्रेटर कैलाश
ग्रेटर कैलाश मार्केट के दो भाग हैं एक है एम ब्‍लॉक और दूसरा है एन ब्‍लॉक। यह मार्केट भी काफी भीड़ वाला है यहां पर लोकल शॉपिंग आउटलेट, लाइफस्‍टाइल स्‍टोर्स, कॉस्‍मैटिक शॉप्‍स, शोरुम और स्‍ट्रीट फूड कॉर्नर हैं। यहां पर भी कैजुअल और ट्रेडिशनल ड्रेस आप खरीद सकते हैं। यहां पर कई पब, नाइटक्‍लब और अच्‍छे रेस्‍टोरेंट हैं।
यह मार्केट मंगलवार के अलावा सभी दिनों में सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है। इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आपको हौज खास मेट्रो स्‍टेशन पर जाना होगा।

सदर बाजार 
सदर बाजार दिल्ली में सबसे बड़ी होलसेल मार्केट के तौर पर जाना जाता है, लेकिन आप यहां से रिटेल शॉपिंग भी कर सकते हैं. यहां आपको आर्टिफिशियलल जूलरी, स्टेशनरी, खिलौने अौर बर्तन समेत तमाम चीजे इतने कम दामों में मिलती हैं कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. जरूरत की हर चीज, घर का हर सामान आपको सदर बाजार में आसानी से और किफायती दामों पर मिल जाएगा.

कमला नगर मार्केट
डीयू के पास बनी ये मार्केट स्टूडेंट्स की पसंदीदा जगह है. यहां डिजाइनर कपड़ों की भरमार है. फैशनेबल जूते, बैग और एक्सेसरीज में आपको यहां आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. वैसे यहां का स्ट्रीट फूड भी मजेदार हैऔर इसके लिए आपको जेब भी ज्‍यादा ढीली नहीं करनी पड़ती. यहां रेड़ी पर बिकने वाला कांजीवड़ा खाकर आपको मजा ही अा जाएगा.
यकीन है कि दिल्ली की मार्केट से मुख्तसर सा तार्रुफ तो हो ही गया होगा.

दिल्‍ली हाट
दिल्‍ली हाट भारत के गांवों से पारंपरिक हस्तशिल्प और हथकरघा प्रदान करता है। इसलिए, इसका नाम दिल्ली हाट है क्योंकि इसे भारतीय गांव के बाजारों में स्थापित किया गया है। यहां पर आप ज्‍वेलरी, साड़ी, फर्नीचर जैसी चीजें खरीद सकते हैं। यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है। मार्केट में इना मेट्रो स्‍टेशन से पहुंच सकते हैं। ओर अगर आपको देश भर के लजीज व्‍यंजनों और अच्छे फैबरिक पहनने का शौक है तो आपको दिल्ली हाट जरूर जाना चाहिए. दिल्ली हाट का मिट्टी और गांव वाला टच आपकी शॉपिंग के एक्सपीरियंस में चार चांद लगा देता है. कला के शौकीनों के लिए यह जगह बेहतरीन है



ये थी onlion shopping ओर  normal market shopping तो दोस्तो आज आपने दोनों के बारे जाना दोस्तो दोनों तरह से शॉपिंग अपनी अपनी जागेगा सही है बस जिस तारा से आप को shopping पसंद है आप वो ही करो और है कुछ नई जरूर तरय करो अगर आज तक onlion shopping नही की तो एक बार try जरूर करे  इस तारा के ओर आर्टिकल के लिए जुड़े रहो आपकी अपनी साइट ( normaladvices.blogspot.com )

टिप्पणियाँ

  1. यदि आप सबसे अच्छे ऑफर की तलाश में हैं तो भारत में ऑनलाइन शॉपिंग साइटें आपको कुछ रोचक सौदों की पेशकश करती है।

    जवाब देंहटाएं
  2. Buying fashionable dresses through online store is increasing day by day,it appears that buying clothes online is much easier.
    LaCasa India

    जवाब देंहटाएं
  3. Diya Online: Buy Asian clothing for Women, Men, Girls and Boys online Shop exclusive Asian clothing online for Men, Women, Girls and Boys for every occasion at Diya Online. Choose from our exquisite collection of Shalwar Suits, Embroidered Sarees, Kurtas, Shawls, Petite Dresses and much more. ✯International Shipping ✯Ship to Shop Available ✯Easy Returns.
    https://www.diyaonline.com/?___store=in_store&__from_store=in_store

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

eyes drop,Eyes care in hindi

आखों के नीचे के काले घेरे (Dark Circle) in hindi