आखों के नीचे के काले घेरे (Dark Circle) in hindi
दोस्तो आज जाने गए डार्क सर्कल - आखों के नीचे के काले घेरे (Dark Circle) से कैसे छुटकारा पा सकते है। काले घेरे एक आम समस्या है जो बहुत लोगों को प्रभावित करती है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को प्रभावित करता है लेकिन महिलाओं में यह ज्यादा देखा जाता है। आँखों के आसपास की त्वचा कहीं ज्यादा नाजुक होती है और चेहरे के अन्य भागों की अपेक्षा पतली भी, इसलिये इसे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।आँख के पास काले घेरों के कई कारण हैं। यह अनुवांशिक हो सकता है या फिर थकावट आदि। आज हम जानेगे कैसे हम डार्क सर्कल - आखों के नीचे के काले घेरे (Dark Circle) से छुटकारा पा सकते है।
Kuch points mai aap ko ye article batuga jis se ye article aap ko ache se smaj aa jay ga
1, इन वजहों से होते हैं डार्क सर्कल, तुरंत हो जाएं सावधान
2, काले घेरों के लिये 14 घरेलू उपाय
3, क्रीम नहीं, ये घरेलू नुस्खे अपनाएंगे तो दूर हो जाएंगे डार्क सर्कल
4, डार्क सर्कल दूर करने के 5 आसान और घरेलू उपाय
5, डार्क सर्कल हटाने के आसान तरीके
6, आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कहें बाय-बाय, अपनाएं ये घरेलू नुस्खें
7, आंखों के नीचे डार्क सर्कल को ऐसे कहें बॉय
8, ‘डार्क सर्कल’ से छुटकारा
9, आंखों के नीचे काले घेरे के उपाय – डार्क सर्कल के उपाय
10, डार्क सर्कल दूर करने के लिए अपनाएं मुल्तानी मिट्टी के ये उपाय
11, शहद के इस्तेमाल से घटाएं डार्क सर्कल
12, जब आँखों को घेरने लगे काले घेरे।
13, आँखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय
14, क्यों होते हैं आँखों के नीचे डार्क सर्कल? कैसे दूर होंगे डार्क सर्कल?
15, इन 7 आई क्रीम से कम करें अपने डार्क सर्कल
16,काले घेरों को दूर करने वाली श्रेष्ठ क्रीम
17, आखों के काले घेरे से निजात पाने की पतंजलि क्रीम
18, डार्क सर्कल के लिए योगासन
इन वजहों से होते हैं डार्क सर्कल, तुरंत हो जाएं सावधान
आजकल हर कोई डार्क सर्कल की समस्या से परेशान है फिर चाहे वो लड़के-लड़कियां हों या फिर महिला-पुरुष। आखिर क्यों होते हैं डार्क सर्कल, क्या है इनकी वजह?
डार्क सर्कल यानि आंखों के नीचे काले घेरे ज्यादा तनाव और चिंता की वजह से, ज्यादा टीवी देखने की वजह से होते हैं, लेकिन इसके और भी कई कारण हैं।
डार्क सर्कल के मुख्य कारण
1,
कई लोगों में काले घेरे यानि डार्क सर्कल जेनेटिक होते हैं और उनकी कोई ठोस वजह नहीं होती। ऐसे डार्क सर्कल को पूरी तरह से खत्म करना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन कुछ घरेलू तरीकों के जरिए इन डार्क सर्कल्स को लाइट किया जा सकता है।
2,
कई लोगों को ज्यादा टीवी और मोबाइल फोन देखने की आदत होती है। ज्यादा फोकस करने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं।
3,
पूरी तरह से नींद ना ले पाना और थकान भी डार्क सर्कल होने का एक बहुत बड़ा कारण है। आमतौर पर लोगों को 7-8 घंटे की नींद जरूरी होती है, लेकिन रोजमर्रा की भागदौड़ में बहुत ही कम ऐसा हो पाता है और नींद की कमी की वजह से डार्क सर्कल हो जाते हैं।
4,
कई लोगों को मेकअप करने का बहुत शौक होता है खासकर लड़कियों को। कुछ कॉस्मेटिक्स ऐसे होते हैं जिन्हें लगाने से स्किन पर एलर्जी हो जाती है और बाद में इसी वजह से डार्क सर्कल हो जाते हैं।
5,
शरीर में अगर पानी की कमी है तो भी डार्क सर्कल यानि आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। दरअसल शरीर में पानी की कमी से ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं होता और ना ही शरीर की गंदगी साफ होती है, इसकी वजह से मुंहासे और स्किन संबंधी बाकी परेशानियां तो होती ही हैं, डार्क सर्कल भी हो जाते हैं।
6,
स्मोकिंग और शराब के सेवन से भी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। दरअसल हम जो भी खाते-पीते हैं उसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है।
7,
ज्यादा धूप में रहने और काम करने की वजह से चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है और आंखों के नीचे भी काले घेरे हो जाते हैं।
8,
डार्क सर्कल यानि आंखों के नीचे काले घेरे होने का एक कारण बीमारियां भी हैं। बीमार होने की वजह से लोग सही ढंग और स्वस्थ खा-पी नहीं पाते जिसका सीधा असर शरीर पर पड़ता है। कमजोरी तो शरीर में आती ही है उसके साथ ही चेहरे का रंग भी सांवला हो जाता है और डार्क सर्कल्स की परेशानी भी हो जाती है।
काले घेरे एक आम समस्या है जो बहुत लोगों को प्रभावित करती है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को प्रभावित करता है लेकिन महिलाओं में यह ज्यादा देखा जाता है। आँखों के आसपास की त्वचा कहीं ज्यादा नाजुक होती है और चेहरे के अन्य भागों की अपेक्षा पतली भी, इसलिये इसे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
आँख के पास काले घेरों के कई कारण हैं। यह अनुवांशिक हो सकता है या फिर थकावट आदि। यहाँ पर इस सौन्दर्य समस्या से निपटने के कुछ उपाय सुझाये जा रहे हैं।
1- काले घेरे होने की कोई उम्र नहीं
काले घेरे कम उम्र में भी हो सकते हैं, हलाँकि ये उम्रदराज लोगों में ज्यादा आम होते हैं। काले घेरों को रोकने का सबसे बढ़िया उपाय है पोषणयुक्त औप सन्तुलित आहार लेना जिसमें ताजे फल, दही और अंकुरित अनाज, अप्रसंस्कृत अनाज, स्किम्ड मिल्क, घरेलू पनीर, दाले और बीन शामिल हैं।
2- नियमित व्यायाम करें
नियमित व्यायाम और गहरी साँसों से रक्त संचार बेहतर होगा, ऑक्सीजन पहुँचेगी और तनाव तथा चिन्ता में कमी आयेगी।
3- भरपूर सोयें
रात में कम से कम 7 घण्टे, और हर दिन ध्यान लगाते हुये 20 मिनट तक आराम करें या फिर सौम्य और कर्णप्रिय संगीत सुनें।
4- त्वचा पर तेजी से क्रीम ना लगाएं
मेकअप हटाने या क्रीम लगाते समय हल्के हाथों का सहरा लें। इस भाग की मालिश न करें क्योंकि त्वचा खिंच सकती है। केवल पेशेवर मसाज करने वालों से ही चेहरे की मसाज करवायें।
5- अंडर आई क्रीम लगाएं
बादाम युक्त अंडर आई क्रीम लगाएं , यह आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ रंग भी सँवारती है। आँखों के आसपास चेहरे का मास्क न लगायें।
6- आंखों की थकान दूर करें
अपनी आँखों की थकावट को दूर करने के लिये आँखों को गुनगुने पानी से धुलें और इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोयें। इससे आँखों की सफाई के साथ-साथ जकड़न दूर होती है तथा आँखों में रक्त संचार बढ़ता है और उन्हें आराम मिलता है।
7- खीरे का रस लगाएं
दैनिक रूप से खीरे के रस को आँखों के आसापास लगाना चाहिये और फिर 15 मिनट बाद सादे पानी से धुल दें।
8- आलू और खीरे का प्रयोग
अगर काले घेरों के साथ-साथ सूजन भी है तो बराबर मात्रा में आलू और खीरे का रस कारगर होता है।
9- खीरा और नींबू लगाएं
खीरे और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर देनिक रुप से लगायें और 15 मिनट बाद पानी से धुलें।
10- टमाटर का रस
इसे लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें। धुलकर बर्फीले पानी या ठंडे दूध से बन्द पलकों पर 10 मिनट के लिये सिकाई करें फिर धुल दें।
11- ठंडे टी-बैग
ठंडे टी-बैग आँखों के नीचे के हिस्से को पुनर्जीवित करते हैं और सूजन भी कम करते हैं।
12- बादाम का तेल
सोने से पहले बादाम और दूध के लोप को आँखों के काले घेरे वाले भाग पर लगायें। अगली सुबह ठंडे पानी से धुलें। इस उपचार से त्वचा निखर आती है।
13- पिसी हुई पुदीने की पत्तियाँ
पिसे हुये पुदीने के लेप को आँखों के नीचे लगायें। 10 से 15 मिनट बाद हल्के से धुलें।
14- संतरे का रस
संतरे के रस और ग्लिसरीन के मिश्रण को 20 मिनट के लिये हफ्ते में तीन बार लगाने पर काफी प्रभावशाली होता है।
क्रीम नहीं, ये घरेलू नुस्खे अपनाएंगे तो दूर हो जाएंगे डार्क सर्कल
भागती-दौड़ती लाइफस्टाइल में आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स बहुत आम हैं. मेकअप से इन्हें छिपाने की जगह थोड़ी देखभाल से इन्हें पूरी तरह से हटा सकते हैं. जब आंखों की खूबसूरती के लिए इतना कुछ करते हैं, तो आंखों की हिफाजत के लिए भी थोड़ा जतन करें. हम आपसे शेयर कर रहे हैं कुछ टिप्स, जिससे कुछ ही वक्त में आपको डार्कनेस कम नजर आएगी.
विटामिन-ई
इसके लिए विटामिन-ई युक्त तेल लगा सकते हैं. ठंडे पानी में विटामिन-ई तेल की कुछ बूंदें डालें और इसमें रुई भिगाकर लगभग 20 मिनट तक बंद आंखों पर रखें.
खीरा
ये आंखों के लिए टॉनिक का काम करता है. खीरे की पतली स्लाइस काटकर उसे लगभग आधे घंटे तक आंखों पर रखना आपकी आंखों को बहुत सुकून देगा.
दूध
आंखों के नीचे पफीनेस को दूर करने का यह अच्छा उपाय है. साफ आइस ट्रे में दूध डालकर उसे छोटे-छोटे क्यूब्स में जमा लें. जमी हुई क्यूब्स को नर्म कपड़े में लपेटकर आंखों के ऊपर रखें.अंडे की सफेदी
अंडे के सफेद भाग को लेकर एक साफ और नर्म ब्रश की मदद से आंखों के आस-पास लगाएं. थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से आंखें धो लें, इससे डार्क सर्कल्स कम होंगे.
संतुलित जीवनशैली
इन सारे उपायों के अलावा अच्छी लाइफस्टाइल न केवल डार्क सर्कल्स से निजात दिलाती है, बल्कि आंखों को स्वस्थ रखने का काम करती है. खूब पानी पिएं, बैंलेंस्ड डाइट लें, व्यायाम करें.
बाजार में कई ऐसे रासायनिक उत्पाद मौजूद हैं जो डार्क सर्कल खत्म करने का दावा करते हैं लेकिन कई बार सेंसटिव स्किन वाले इन उत्पादों को यूज नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है.
किसी ने वाकई सच ही कहा कि आंखें एक साथ हजार शब्दों को बयां करती हैं. पर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोशिश करे. ये डार्क सर्कल आपकी हेल्थ के बारे में काफी कुछ कहते हैं.
डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष.
क्या हो सकते हैं कारण:
डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. इसके अलावा कम सोने, हार्मोन्स में परिवर्तन होने, अव्यवस्थित लाइफस्टाल होने या फिर हेरेडेट्री होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं.
हालांकि बाजार में कई ऐसे रासायनिक उत्पाद मौजूद हैं जो डार्क सर्कल खत्म करने का दावा करते हैं लेकिन कई बार सेंसटिव स्किन वाले इन उत्पादों को यूज नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है:
1. डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै. साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है. टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.
2. डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू का भी प्रयोग किया जा सकता है. आलू के रस को भी नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें. इस मिश्रण को रूई की सहायता से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे समाप्त हो जाएंगे .
3. ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल जल्दी समाप्त हो जाते हैं. टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें. उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं. 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.
4. ठंडे दूध के लेप से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है. कच्चे दूध को ठंडा होने के लिए रख दें. उसके बाद कॉटन की मदद से उसे आंखों के नीचे लगाएं. ऐसे दिन में दो बार करने से जल्दी फायदा होगा.
5. संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे.
शरीर के अन्य भागों की अपेक्षा आंखों के नीचे की त्वचा बेहद नाजुक और पतली होती है। चेहरे की त्वचा में किसी भी तरह का परिवर्तन आने पर आंखों के नीचे की स्किन पर इसका असर बहुत आसानी से दिखने लगता है। डार्क सर्कल आमतौर पर 16 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला और पुरुष दोनों मे होने वाली एक आम समस्या है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने से चेहरे की सुंदरता मलिन हो जाती है और लोगों का आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ जाता है। यहां हम आपको डार्क सर्कल होने के सामान्य कारण, आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के उपाय और डार्क सर्कल से बचने के उपाय के बारे में भी बताएंगे।
डार्क सर्कल होने के सामान्य कारण
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, हेयर डाई और कुछ दवाएं जैसे आई ड्रॉप और फेशियल क्रीम में मिले रसायनों के कारण कभी-कभी चेहरे पर एलर्जी हो जाती है जिसकी वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो सकता है।
आंखों के नीचे की त्वचा बेहद नाजुक और पतली होती है। इसे हाथों से रगड़ने या नाखून से खुजलाने की वजह से भी त्वचा का रंग गहरा हो जाता है।
अगर परिवार में किसी व्यक्ति के आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो तो आपको भी यह समस्या हो सकती है। धूप में रहने से डार्क सर्कल अधिक गहरा हो जाता है।
यदि आप रात में सही तरीके से नींद नहीं ले पा रहे हैं तब भी आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आप धूम्रपान करते हैं तो भी डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है।
अगर आप अधिक तनाव में रहते हैं तो आपके चेहरे की चमक गायब हो सकती है। तनाव की वजह से आंखों में भारीपन और थकान दिखती है जिसकी वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो सकता है। इसके अलावा शरीर में आयरन की कमी होने पर भी डार्क सर्कल की समस्या पैदा हो सकती है।
डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय
आंखों के नीचे कालापन आने से चेहरे की सुंदरता फीकी पड़ जाती है। यहां हम आपको आंखों के डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
खीरे के टुकड़ा डार्क सर्कल हटाने में फायदेमंद
खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आंखों के नीचे स्किन के सूजन को कम करने में मदद करता है। खीरे में प्राकृतिक ठंडक मौजूद होती है जो त्वचा के ऊतकों को संकुचित करता है। इससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने की संभावना कम रहती है। खीरे के गोल टुकड़ों को आंखों के ऊपर पांच मिनट तक रखें और फिर पानी से धो लें। इससे डार्क सर्कल की समस्या नहीं होती है।
टी बैग डार्क सर्कल को हटाने में उपयोगी
टी बैग में कैफीन मौजूद होता है जो रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर देता है और ऊतकों में द्रवों को जाने से रोकता है। इससे आंखों के नीचे की त्वचा में चमक आती है। टी बैग स्किन के टिश्यू को हटा देता है और आंखों के नीचे की सूजन को कम करता है। दो भीगे हुए टी बैग को दस मिनट तक रेफ्रिजरेटर में रखकर ठंडा करें। इसके बाद इसे आंखों के ऊपर पांच से दस मिनट तक रखें रहें और फिर ठंडे पानी से आंखें धो लें। इस प्रक्रिया को दिन में एक से तीन बार दोहराएं, इससे बेहतर परिणाम दिखता है।
पुदीने की पत्तियां दूर करे आँखों के निचे के डार्क सर्कल
पुदीने की पत्तियों में मेन्थॉल पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है और त्वचा को जवान रखता है। यह आंखों के नीचे रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है और आंखों के नीचे के कालेपन को दूर करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी आंखों की नीचे की त्वचा को चमकदार बनाता है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसे आंखों के नीचे लगाकर दस मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी।
आंखों के नीचे कालापन दूर करने में सहायक है दूध
दूध में विटामिन ए और विटामिन बी6 पाया जाता है जो त्वचा की नई कोशिकाओं का निर्माण करता है। दूध में मौजूद विटामिन बी 12 प्राकृतिक रूप से त्वचा के कालापन को दूर कर चेहरे पर निखार लाता है। दूध में पाया जाने वाला सेलेनियम हानिकारक मुक्त कणों से त्वचा की रक्षा करता है और धूप में त्वचा को जलने से बचाता है। मिल्क में कॉटन को भिगोएं और इसे डार्क सर्कल के ऊपर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में तीन बार दोहराएं जरूर फर्क दिखेगा।
एलोविरा आँखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय
एलोवेरा में एंटीइंफ्लैमेटरी गुण पाया जाता है और यह काफी प्रभावी मॉइस्चराइजर होता है। आंखों के नीचे की त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें और फिर एलोवेरा लगाकर दस मिनट तक मसाज करें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को कम करने में काफी उपयोगी है।
गुलाबजल से दूर होता है आँखों के निचे के डार्क सर्कल
गुलाबजल नाजुक त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। एक चम्मच दूध में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसे कॉटन से आंखों के नीचे लगाएं और बीस मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इससे जल्दी फर्क दिखता है।
नारियल का तेल हटाए डार्क सर्कल
नारियल का तेल मॉइस्चराइजिंग का काम करता है। इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है दो त्वचा की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत करता है।
इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो स्किन को हेल्दी रखता है। रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर त्वचा पर नारियल का तेल लगाकर कुछ देर तक हल्का मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें।
सुबह ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इस तरीके को अपनाने से जल्दी ही आंखों के नीचे के डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं।
डार्क सर्कल से बचने के उपाय
अधिक तनाव लेने से बचें।आयरन और विटामिन सी युक्त भोजन करें। आयरन युक्त भोजन खाने से हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है इससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल कम होता है। विटामिन सी शरीर में आयरन का एब्जॉर्ब करता है। सूखे बीन्स, ड्राई फ्रूट्स, अंडे, रेड मीट, होल ग्रेन में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
इसके अलावा टमाटर और पालक में विटामिन सी पाया जाता है जो डार्क सर्कल को दूर करने में फायदेमंद है।बुखार, अस्थमा और बहती नाक के इंफेक्शन और एलर्जी से भी बचें।हर वक्त अपने हाथों या नाखूनों से आंखों को मलें या खुजलाएं नहीं।
1
डार्क सर्कल से कैसे बचें
आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। यह समस्या कई वजहों जैसे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना, नींद न आना, मानसिक तनाव या फिर बहुत ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करने के कारण भी हो सकती है। इन डार्क सर्कल की वजह से आपकी सुंदरता तो कम होती ही है साथ ही व्यक्ति थका हुआ और उम्रदराज भी नजर आता है। आइए जानें डार्क सर्कल को दूर करने के घरेलू नुस्खों के बारे में।
2
टमाटर
टमाटर के रस में, नींबू का रस,चुटकीभर बेसन और हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में 3 बार जरुर करें। इससे डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
3
आलू
यह बहुत ही असरकारी नुस्खा है। रात में सोने से पहले चेहरा को अच्छे से साफ करें। इसके बाद आलू की पतली स्लाइस काटकर उन्हें आंखों पर 20 से 25 मिनट रखें। इसके बाद चेहरा को अच्छे से साफ कर लें।
4
गुलाब जल
गुलाब जल की मदद से डार्क सर्कल की समस्या से निजात पा सकते हैं। बंद आंखों पर गुलाब जल में भिगोई हुई रूई को आंखों पर रखें। ऐसा केवल 10 मिनट तक करें। ऐसा करने से आंखों के आस पास की त्वचा चमक उठेगी।
5
बादाम का तेल
काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए बादाम के तेल बहुत फायदेमंद है। बादाम के तेल को आंखों के आस-पास लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर उंगलियों से 10 मिनट तक हल्की मालिश करें। इसके बाद चेहरा साफ कर लें।
6
चाय का पानी
चायपत्ती को पानी के साथ उबाल लें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद रुई के फाहे को उसमें भिगोकर आंखों के नीचे और आस-पास लगाएं। थोड़ी देर बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। नियमित रूप से ऐसा करने से चेहरे के काले घेरे तेजी से कम हो जाएंगे।
7
टी बैग
डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए प्रयोग किए गए ठंडे टी-बैग्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। टी-बैग्स में मौजूद तत्व टैनिन आंखों के आसपास की सूजन और काली त्वचा को पहले जैसे करता है और आपको डार्क सर्कल से निजात मिलता है।
8
शहद और बादाम का तेल
बादाम के तेल और शहद को अच्छी तरह मिलाकर सोने के पहले आंखों के आसपास लगाएं और सारी रात लगा रहने दें। सुबह उठकर सामान्य पानी से चेहरा धो लें। हर रोज इस नुस्खे को आजमाने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल दूर हो जाएगा।
9
पुदीना पत्ता
पुदीने की पत्तियों को पीस लें और आंखों के आस पास लगा लें। इसे कुछ देर तक इस पेस्ट को ऐसे ही छोड़ दें और फिर आंखों को पानी से धो लें। इससे आपको डार्क सर्कल से निजात पाने में काफी सहायता मिलेगी।
10
संतरे का रस और ग्िलसरीन
संतरे का रस विटामिन सी से भरपूर होता है जो कि त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। संतरे के रस में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिलाएं और इस पेस्ट को हर रोज आंखों और आस पास के एरिया पर लगाएं। यह डार्क सर्कल से निजात दिलाने का प्रभावशाली तरीका है।
11
जैतून तेल
जैतून का तेल सौंदर्य से जुड़ी कई समस्याओं में काफी फायदेमंद है। इससे आंखों के आसपास हल्के हाथों से मालिश करें, इससे रक्त संचार ठीक रहता है और आंखों की थकान कम होती है जिससे डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है।
खूबसूरती से संबंधित बहुतेरी समस्याएं हैं जिनसे हम और आप छुटकारा पाना चाहते हैं। डार्क सर्कल यानी आंखों के नीचे काले घेरे उनमें से एक हैं। यह समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे शरीर में किसी विटामिन या अन्य किसी पोशक तत्व की कमी का होना, नींद न आना, मानसिक तनाव या फिर कोई आनुवांशिक कारण।
विज्ञापन
पिछले कई सालों में यह समस्या बेहद आम हो गई है क्योंकि आज की इस फास्ट लाइफ में कंप्यूटर हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हमारा अधिकांश समय इसी के साथ गुजरता है। कंप्यूटर से निकलने वाली रोशनी से हमारी आंखों पर काफी असर होता है, जिस कारण आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या उत्पन्न होती है। अगर आप भी अपनी आंखों के नीचे काले घेरे से परेशान हैं तो सौंदर्य विशेषज्ञ भारती तनेजा के बताए कुछ उपाय जरूर आपकी मदद करेंगे।
कुकुम्बर थैरेपी
काले घेरो की प्राब्लम को कम करने के लिए आप कुकुम्बर थैरेपी का इस्तेमाल कर सकती हैं। खीरे के टुकड़े को आंखो के ऊपर रखें। कुछ देर तक आंख बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के से घुमाएं। इससे आंख के आसपास का थुलथुलापन कम होगा साथ ही कालापन भी घटेगा।
टी-बैग्स
डार्क सर्कल्स पर यूज़ किए गए टी-बैग्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। टी-बैग्स में मौजूद तत्व, टैनिन आंखों के आसपास की सूजन और डार्कनेस को कम करता है।
हर्बल पैक
50 ग्राम तुलसी के पत्ते, नीम के पत्ते और पुदीने के पत्तों को गुलाबजल में मिक्स कर के पीस लें। इस रस में थोड़ा हल्दी पाउडर मिक्स कर के पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं, ऐसा करने से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
संतरे या गाजर का रस
संतरे या गाजर का रस निकालें और रूई को उसमें भिगो कर कुछ देर तक आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल में काफी हद तक फायदा पहुंचेगा।
रोगन बादाम से मसाज
रात को सोने से पहले आधा चम्मच रोगन बादाम, तीन बूंद प्योर आरेंज आयल और दो बूंद शहद को मिक्स कर लें। इस मिश्रण को तर्जनी उंगली में लेकर आंखों के चारों ओर हल्के-हल्के से गोलाई में मालिश करें। इससे काफी लाभ मिलेगा।
भरपूर नींद
हमारी त्वचा खुद को अधिकतर रात के समय ही रीजनरेट करती है इसलिए इसकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए एक खूबसूरत नींद बहुत जरूरी है।
डाइट हो फिट
अपने आहार में दूध, दही, सिट्रस फ्रूटस, दालें, हरी-सबिजयां, अंकुरित अनाज आदि लें। इसके अलावा अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा कलरफुल फूडस जैसे येलो बेल पेपर, रेड बेल पेपर, टमाटर आदि को शामिल करें
भरपूर पानी पिएं
पानी की कमी से बॉडी में डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम हो जाती है जिस कारण डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। रोजाना दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पिएं।
‘डार्क सर्कल’ से छुटकारा
1
डार्क सर्कल
कहीं आप यह तो नहीं सोच रहे कि डार्क सर्कल की परेशानी केवल महिलाओं को होती है? या फिर पुरुषों को होती भी है तो कोई फर्क नहीं पड़ता? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है... क्योंकि आंखों के नीच होने वाले गहरे रंग के यह धब्बे ना केवल महिलाओं को, बल्कि पुरुषों को भी उदास कर देते हैं। इनकी वजह से सुंदर से सुंदर चेहरा भी ढला हुआ लगता है।
2
कारण
डार्क सर्कल होने के कई कारण हो सकते हैं, अनियमित आहार, समय से ना सोना या फिर पूरी नींद ना लेना, घंटों लैपटॉप पर काम करना, रात के अंधेरे में भी स्मार्टफोन या गैजेट्स का उपयोग करना। किंतु कारण कुछ भी हो, आज हम आपको डार्क सर्कल से हमेशा के लिए निजात पाने के घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं।
3
डार्क सर्कल कम करने के तरीके
तो यदि आप भी डार्क सर्कल कम करने के लिए महंगी क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं, ब्यूटी पार्लर जाकर समय के साथ-साथ पैसा भी खर्च करते हैं, तो अब यह सब करना भूल जाएं। क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू नुस्खे ही डार्क सर्कल को पूरी तरह से हल्के करने में सहायक होते हैं, फिर आप चाहे कितनी ही महंगी क्रीम क्यों ना ले आएं।
4
टमाटर
डार्क सर्कल कम करने का पहला इलाज आपके किचन में ही है। लाल रसीले टमाटर खाने में जितने स्वादिष्ट लगते हैं, उससे कई अधिक सुंदरता पाने में सहायक होते हैं। यह बात तो अधिकतर लोग जानते ही हैं कि टमाटर हमारे चेहरे की रंगत को बढ़ाने के लिए कितना सही है, यह एक परफेक्ट फेस पैक माना जाता है।
5
टमाटर का उपयोग
अब डार्क सर्कल कम करने के लिए टमाटर के उपयोग की बात आती है, तो हम आपको यहां एक छोटा सा उपाय बताने जा रहे हैं। इसके लिए आप टमाटर के रस में नींबू का रस और चुटकीभर बेसन और हल्दी मिला लें। इस पेस्टर को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
6
हफ्ते में 3 बार करें इस्तेमाल
इस पेस्ट को हफ्ते में 3 बार आंखों के नीच लगाने से आपको फर्क दिखाई देगा। डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेगा। लेकिन ध्यान रहे कि इस पेस्ट को आंखों के बॉल से दूर रखें, हल्दी आंखों में जलन पैदा कर सकती है।
7
आलू
क्या आप जानते हैं कि धूप की किरणों से होने वाली टैनिंग काम करने के लिए आलू एक परफेक्ट इलाज है? यदि नहीं तो कभी इस्तेमाल करके देखिएगा.... आलू को त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बे काटने वाली औषधि माना जाता है, तो फिर डार्क सर्कल कम करने के लिए इसे इस्तेमाल क्यों ना करें।
8
उपाय
आलू से डार्क सर्कल कम करने का उपाय कुछ इस प्रकार है - रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें। इसके बाद आलू की पतली स्लाइस काटकर उन्हें आंखों पर 20 से 25 मिनट रखें। इसके बाद चेहरा को अच्छे से साफ कर लें।
9
गुलाब जल
मेरे हिसाब से दस में से 7 महिलाएं फेस पैक लगाते समय उसमें गुलाब जल जरूर मिलाती हैं, ताकि त्वचा पर अधिक निखार आए। गुलाब जल में मौजूद तत्व त्वचा के गहरेपन को काटकर सुंदर निखार लाते हैं
10
उपाय
तो यदि आप इसकी मदद से डार्क सर्कल कम करना चाहते हैं तो दिन में जब भी आपको दस मिनट का समय मिले, तो बंद आंखों पर गुलाब जल में भिगोई हुई रूई को रखें। ऐसा करने से आंखों के आसपास की त्वपचा चमक उठेगी।
11
बादाम का तेल
बादाम गुणों की खान है, बालों को लंबा करने की बात हो या दिमाग तेज़ करने के लिए... हर रूप में औषधीय गुणों से प्रधान है बादाम। लेकिन एक और गुण जिससे आप अनजान हैं वह है बादाम के उपयोग से डार्क सर्कल कम करना, जानिए क्या है उपाय....
12
उपाय
इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको केवल शुद्ध बादाम का तेल चाहिए, इस तेल को आंखों के आस-पास लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर उंगलियों से 10 मिनट तक हल्की मालिश करें। इसके बाद चेहरा साफ कर लें।
13
चाय का पानी
नहीं आपको इसे पीना नहीं है, डार्क सर्कल कम करने के लिए कुछ इस प्रकार चाय के पानी का प्रयोग करें – सबसे पहले चायपत्ती को पानी के साथ उबाल लें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद रुई के फाहे को उसमें भिगोकर आंखों के नीचे और आस-पास लगाएं। थोड़ी देर बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। नियमित रूप से ऐसा करने से चेहरे के काले घेरे तेजी से कम हो जाएंगे।
14
टी बैग
चाय का पानी बनाने के बाद जो टी बैग बच गए हैं, उन्हें भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उपयोग होने के बाद टी बैग को ठंडा होने दें और फिर इनसे आंखों के नीच हल्का-हल्का मसाज करें। दरअसल टी-बैग्स में मौजूद तत्व टैनिन आंखों के आसपास की सूजन और काली त्वचा को पहले जैसे करता है और आपको डार्क सर्कल से निजात मिलता है।
15
शहद और बादाम तेल
बादाम तेल का घरेलू नुस्खा तो हम पहले ही बता चुके, लेकिन इस तेल में शहद मिलाने से यह और भी अच्छे-से काम करता है। इसके लिए बादाम के तेल में थोड़ा-सा शहद मिलाकर रात को सोने से पहले आंखों के नीचे लगा लें और सुबह उठकर साधारण पानी से चेहरा धो लें। ऐसा रोज़ रात करें, कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल कम हो जाएंगे।
16
संतरे का रस
चेहरे की रंगत को बढ़ाने के लिए विटामिन-सी की आवश्यकता होती है, और विटामिन सी संतरे में अधिक मात्रा में होता है। डार्क सर्कल कम करने के लिए संतरे के रस का इस्तेमाल करें।
17
उपाय
जानिए उपाय - संतरे के रस में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाएं और इस पेस्ट को हर रोज आंखों और आसपास के एरिया पर लगाएं। यह डार्क सर्कल से निजात दिलाने का प्रभावशाली तरीका है।
आंखों के नीचे काले घेरे होने की वजह लंबे समय तक अनुचित आहार, कंप्यूटर पर लम्बे समय तक काम, त्वचा का सूखापन, ज्यादा रोना, नींद की कमी, शारीरिक या मानसिक तनाव, उम्र बढ़ने सहित विभिन्न कारण होते हैं| डार्क सर्कल के उपाय में हम क्या कुछ नहीं करते लेकिन इसे कई बार हटाने में बहुत लम्बा समय लग जाता है तथा यह पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित करता है।
आँखों के आसपास पड़े काले घेरों को डार्क सर्कल्स (dark circles) कहा जाता है। ये हर उम्र के पुरुषों एवं महिलाओं को कई कारणों से प्रभावित करते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे के उपाय का दवाओं द्वारा भी उपचार किया जा सकता है लेकिन इसके लिए प्राकृतिक उपाय भी मौजूद हैं जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं.
काले घेरे के कारण
जो काले घेरे नीले से होते हैं तथा सुबह उठने के बाद ज़्यादा दिखते हैं, वे आँखों के नीचे की उस पतली त्वचा की वजह से होते हैं जहाँ खून की धमनियां अन्य भागों की अपेक्षा ज़्यादा नज़र में आती हैं। जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी त्वचा रीजनरेशन (regeneration) की क्षमता खोती जाती है एवं ज़्यादा पतली होती जाती है। इसके फलस्वरूप नीली रंगत लिए हुए काले धब्बे और गहरे होते जाते हैं।
शरीर के अन्य भागों की त्वचा करीब 2 मिलीमीटर मोटी होती है, परन्तु आँखों के नीचे की त्वचा सिर्फ 0.5 मिलीमीटर ही मोटी होती है। इसकी वजह से सारे दिन आप जो भी करें, चाहे दफ्तर में लम्बे समय तक काम करना हो, बिना चश्मे के धूप में निकलना हो या रात में ना सोना हो, सबसे ज़्यादा आपकी आँखें ही प्रभावित होती हैं।
काले घेरों-डार्क सर्कल को दूर करने के उपाय
ऑर्गन ऑइल (Argan Oil)
आंखों के नीचे की झुर्रियाँ मिटाने के लिए घरेलू उपचार
ऑर्गन ऑइल काफी हल्का तेल है जो आसानी से त्वचा में समा जाता है। इसमें विटामिन इ और एंटीऑक्सिडेंट्स (vitamin E and antioxidants) की भरपूर मात्रा होती है जो आँखों के नीचे की त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं और इसकी प्राकृतिक चमक लौटाते हैं। यह झुर्रियों एवं महीन रेखाओं को कम करने में भी काफी असरदार साबित होता है। ऑर्गन ऑइल की कुछ बूँदें लें और अपनी एक ऊँगली की सहायता से इसका प्रयोग आँखों के नीचे करें। तेल को अच्छे से त्वचा में सोखने के लिए हल्के हाथों से थपकी दें। इस प्रक्रिया का प्रयोग रात में सोने से पहले करें।
सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)
सेब के सिरके में मौजूद खनिज पदार्थ, विटामिन्स एवं एन्ज़ाइम्स (enzymes) आंखों के नीचे स्थित भाग को पोषण प्रदान करते हैं। इसके प्रयोग से कुछ ही दिनों में आपके काले घेरे दूर हो जाएंगे। एक चम्मच सेब का सिरका और क्यू-टिप (Q-tip) लें। सेब के सिरके में क्यू-टिप को डुबोएं एवं आँखों के नीचे इसका प्रयोग करें। इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें। इस प्रक्रिया का प्रयोग दिन में दो बार करें। अपनी आँखों के अंदर सिरका ना जाने दें। यदि आँखों के अंदर सिरका चला जाए तो साफ़ पानी से आँखों को अच्छे से धोएं।
नारियल का तेल (Coconut Oil)
नारियल तेल के पोषक एवं नमी प्रदान करने वाले गुण त्वचा के स्वास्थ्य में वृद्धि करते हैं, जिसके फलस्वरूप काले घेरे कम होते हैं। शुद्ध नारियल तेल की कुछ बूँदें लें और अपनी आँखों के नीचे हलके हाथों से लगाएं। इस स्थान पर सीधी एवं उल्टी मुद्रा में कुछ देर तक मालिश करें और रातभर के लिए छोड़ दें। हर रात सोने से पहले इस प्रक्रिया का पालन करें।
बेकिंग सोडा (Baking Soda)
एक कप गर्म पानी लें और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिश्रित करें। इसमें रुई का कपड़ा भिगोएं एवं इसे अपनी आँखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। रोज़ाना एक बार इस पद्दति का प्रयोग करने से काफी अच्छे परिणाम मिलते हैं।
टीवी, कंप्यूटर का उपयोग कम करें
अगर आपको डार्क सर्कल्स की शिकायत हो रही है जो लम्बे समय से नहीं जा रही तो अपने टेलीविज़न और कंप्यूटर आदि पर बिताये जाने वाले समय पर भी जरा गौर करें. अधिक समय पट स्क्रीन के सामने बैठने से आँखों पर असर पड़ता है और यह असर काले घेरे के रूप में नज़र आता है. इसके उपचार में आप स्क्रीन के सामने बैठने के समय में कटौती कर सकते हैं. अगर यह संभव न हो तो पर्याप्त अंतराल लेते हुए स्क्रीन पर काम करें. बा रबार आँखों में पानी के छीटें मारे. रात को सोने के पहले किसी मोश्चराइजर से आँखों के आस पास हलकी मसाज भी करें.
डार्क सर्कल दूर करने के लिए अपनाएं मुल्तानी मिट्टी के ये उपाय
डार्क सर्कल दूर करने के कई उपाय हैं लेकिन मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से इस समस्या को कुछ ही दिनों में दूर किया जा सकता है. डार्क सर्कल दूर करने के साथ ही मुल्तानी मिट्टी आंखों को ठंडक देने का भी काम करती है.
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
आंखों के नीचे के काले घेरे आपकी खूबसूरती छीन सकते हैं. इन काले घेरों को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं. इसके अलावा कई ऐसे घरेलू उपाय भी मौजूद हैं जिनसे इन काले घेरों को आसानी से दूर किया जा सकता है. काले घेरों को दूर करने के लिए उपाय तो कई हैं लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि ये काले घेरे होते क्यों हैं?
पेट से जुड़ी समस्याओं के चलते आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. इसके अलावा बहुत अधिक तनाव लेने और नींद पूरी नहीं होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं.
डार्क सर्कल को दूर करने के कई उपाय हैं लेकिन मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से इस समस्या को कुछ ही दिनों में दूर किया जा सकता है. डार्क सर्कल दूर करने के साथ ही मुल्तानी मिट्टी आंखों को ठंडक देने का भी काम करती है.
मुल्तानी मिट्टी के इन उपायों को आजमाकर आप भी डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं:
1. खीरे के रस के साथ मिलाकर लगाना है फायदेमंद
खीरे के रस को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें. जब ये पैक सूख जाए तो इसे धो लें. खीरे के रस और मुल्तानी मिट्टी की ठंडक आंखों को ताजगी तो देगी ही वहीं कुछ ही दिनों में काले घेरे भी दूर हो जाएंगे.
2. मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन और बादाम का पेस्ट भी है कारगर उपाय
मुल्तानी मिट्टी, बादाम और ग्लिसरीन को मिलाकर एक पेस्ट लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें. आप चाहें तो इस पैक को पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं. जब ये सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें.
3. दूध के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं पैक
मुल्तानी मिट्टी को दूध के साथ मिलाकर लगाने से भी काले घेरे कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे. दूध में पोषण का गुण होता है जिससे आंखों को आराम भी मिलता है.
4. दही के साथ मुल्तानी मिट्टी लगाना भी है अच्छा आइडिया
दही काले घेरों को दूर करने का काम करती है. ऐसे में मुल्तानी मिट्टी के साथ इसका पैक कमाल कर सकता है. मुल्तानी मिट्टी और दही के इस पैक को आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं.
5. नींबू के रस के साथ भी कमाल कर सकती है मुल्तानी मिट्टी
डार्क सर्कल दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और नींबू के रस का ये पैक बहुत फायदेमंद है. नींबू में मौजूद विटामिन सी डार्क सर्कल दूर करने में बहुत कारगर है.
शहद के इस्तेमाल से घटाएं डार्क सर्कल
यूं तो काले घेरे दूर करने के कई उपाय हैं लेकिन शहद के इस्तेमाल से इस खूबसूरती में दाग लगाने वाली इस समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.
खूबसूरत आंखें पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है. पर आंखों के नीचे के काले घेरे इस खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं. डार्क सर्कल होना किसी तरह की बीमारी नहीं है. यह सिर्फ और सिर्फ त्वचा के बेरंग होने की बात है. यह एक बेहद सामान्य सौन्दर्य समस्या है जिससे बहुत से लोगों को जूझना पड़ता है.
पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि डार्क सर्कल की वजह से आत्मविश्वास में कमी आती है. डार्क सर्कल का इलाज करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि ये किन कारणों से ऐसा होता है. आंखों के नीचे काले घेरे होने के कई कारण होते हैं. कई बर यह तनाव, खराब खानपान, प्रदूषण, अनिद्रा और ध्यान की कमी के चलते भी हो जाता है.
यूं तो काले घेरे दूर करने के कई उपाय हैं लेकिन आप चाहें तो शहद के इस्तेमाल से आंखों के नीचे के काले घेरे दूर कर सकते हैं. शहद को केवल एक तरीके से नहीं बल्कि अलग-अलग तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है. यहां शहद के कुछ ऐसे ही उपाय बताए जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर कर सकते हैं.
1. आप चाहें तो काले घेरों को दूर करने के लिए सिर्फ शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद में मॉइश्चराइजेशन का गुण होता है. साथ ही ये एक अच्छा स्किन टोनर और क्लींजर भी है. हर रोज आंखों के नीचे शहद लगाने से काले घेरे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लग जाते हैं.
2. खीरे के जूस और शहद को एकसाथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है. इस मिश्रण को कुछ देर के लिए आंखों के नीचे लगाएं और छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो सामान्य पानी से चेहरा साफ कर लें. यह प्रक्रिया सप्ताह में तीन बार करने से काफी फायदा होता है.
3. अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो आप केले को हाथ से मलकर उसमें शहद मिलाकर भी लगा सकते हैं. ये मिश्रण आंखों को तो ठंडक देने का काम करेगा ही पर साथ ही में काले घेरों को भी दूर करने में मददगार साबित होगा.
4. शहद और नींबू के रस को मिलाकर लगाने से भी आंखों के नीचे के काले घेरे दूर हो जाते हैं. शहद और नींबू को समान मात्रा में मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं.
खूबसूरत आंखे देखने वाले को अपनी और खीच लेती हे। लेकिन अगर आँखों के नीचे झुर्रिया या lines हो तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड जाती हे। आँखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती हे और इनमे oil glandes न होने की वजह से इस जहा सबसे पहले झुर्रिया आ जाती हे।
steam या भाप चहरे पर - चेहरे पर भाप लेने से आँखों के नीचे को कोशिकाए को काफी नुकसान होता हे। आँखों पर गुलाब जल का फाया रखने से ठंडक जरुर मिलती हे लेकिन भाप से हुए नुकसान सही नहीं होता। और न ही केवल खीरा या आलू का टुकड़ा रखने से फायदा होता हे। इसलिए आलू या खीरे को कद्दुकस करके उसके छल्ले या रस निकाल के आँखों पर रखे। ये काफी फायदा करता हे।
घरेलु उपाय काले घेरो के लिए -
1. आँखों के नीचे या आस पास कभी भी कोई फेस पैक न लगाये। जब पैक सूखता हे तो उससे त्वचा में खेचाव होता हे जिससे झुर्रिया हो जाती हे।
2. चेहरे की मालिश के बाद आँखों के आस पास अंडर आई क्रीम से मालिश करे। या अगर नार्मल क्रीम से मालिश की हे तो मालिश के बाद extra क्रीम को गीली रुई से साफ कर दे।
3. 2 चम्मच चाय की पत्ती को थोड़े से पानी में 2 मिनिट के लिए उबाल ले। फिर छान ले।
इस पानी को 2 भागो में बाट ले। एक हिस्से को फ्रीजर में रख कर ठंडा करे। और दुसरे को हल्का गरम ही रहने दे।
अब इस गरम पानी में रुई डुबो कर 2 मिनिट के लिए आँखों के नीचे रखे। फिर 2 मिनिट बाद ठन्डे पानी में रुई डुबो कर सेक करे। इस तरह 5 बार ठंडा गरम का सेक करे। ध्यान दे ये हफ्ते में 2 बार से ज्यादा न करे।
4. अब आँखों के नीचे अंडर आई पैक लगाये
अंडर आई पैक - 1 छोटा चम्मच शहद में 1/4 चम्मच खीरे का रस, 1/4 चम्मच आलू का रस और 2 drops बादाम का तेल डाले।
इस पैक को आँखों के चारो तरफ लगा कर 20 मिनिट के लिए सूखने दे। फिर सादे पानी से धो ले।
हफ्ते में 1 या 2 बार ये उपाय करके आँखों के खूबसूरती को वापस लाया जा सकता हे। और हमेशा बरक़रार रखा जा सकता हे।
कुछ और टिप्स -
- रात को सोने से पहले middle finger से आँखों के चारो और बादाम के तेल की मालिश करे। इससे dark circle तो दूर होंगे ही। साथ ही त्वचा में खिचाव आयेगा और झुर्रिया कम हो जाएगी।
- सुबह उतने के बाद मुह में पानी भर के ठन्डे पानी से 30 से 40 बार आँखों में छींटे मारे इससे आँखों को ठंडक भी मिलेगी और साथ ही आँखों की रौशनी भी बढ़ेगी।
आँखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय
दोस्तों आज मैं आपको आंखों की देखभाल में अपनी आंखों के काले घेरे को कैसे हटाए मतलब आँखों के निचे काले घेरे हटाने के उपाय बताएंगे आंखों के नीचे डार्क सर्कल निकाल सकते हो|
हर लड़का और लड़की चाहती है कि वह खूबसूरत दिखें मगर करें कारणों की वजह से हमारी आँखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं इसे हम डार्क सर्कल्स भी कहते हैं और इसी डार्क सर्कल की वजह से हमारे चेहरे की खूबसूरती ढल जाती है और हम बूढ़े लगने लगते हैं|
इसलिए आज हम आपको आँखों के काले घेरे दूर कैसे करें मतलब आँखों के काले घेरे दूर करने के घरेलू उपाय बताएंगे|
आँखों के काले घेरे दूर करने के घरेलू उपाय
काले घेरे हटाने क्रीम के जगह पर आप कुछ गुलाब की पंखुड़ियां लेकर इसको बारीक पीस लें और इस को दूध में मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें इसको नहाने से 1 घंटे पहले अपने आंखों के काले घेरे को लगाना है और 1 घंटे बाद नहाने के बाद आपकी आंखों के काले घेरे कम होने लगेंगेअरंडी के तेल के साथ दूध से अपनी आंखों की मालिश करनी चाहिए इससे हमारे काले घेरे जल्दी खत्म होते हैं|मकई का आटा लेकर इसको दही मिलाकर अपने आँखों के काले घेरे के पास मालिश कर रहा है और कुछ समय बाद इस को साफ कर लेना है इससे हमारी आंखों के काले घेरे दूर हो जाते हैं|बेसन को दही में मिलाकर आँखों की मालिश करने से आँखों के काले घेरे दूर हो जाते हैं|2 बड़े चम्मच दही में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस लेकर इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें और फिर इस मिश्रण से हमारी आँखों के काले घेरों को मालिश करना चाहिए इससे हमारी आँखों के काले घेरे खत्म हो जाते हैं|रात को सोने से पहले चेहरा साफ करने की आदत नहीं है तो आपको अपने चेहरे को रोज रात को सोने से पहले साफ करने की आदत डालनी चाहिए इससे हमारी आँखों के काले घेरे कम होने लगते हैं |एक आलू लेकर इस को अच्छे से स्लाइस कर ले और फिर आलू का रस निकाल ले आलू के रस को रुई के फाइलों में मिलाकर आँखों के काले घेरे के ऊपर लगाने से काले घेरे दूर हो जाते हैं|नींबू के रस में खीरे का रस मिलाकर इसको डार्क सर्कल्स के ऊपर 20 मिनट तक रहने देना है इससे हमारी आँखों के काले घेरे जल्द ही खत्म हो जाते हैं|काले घेरे के लिए बादाम के तेल से काले डार्क सर्कल्स को मालिश करना चाहिए | डार्क सर्कल क्रीम पतंजलि |
तो दोस्तों हमारे आंखों के काले घेरे के घरेलू उपाय जिसे आप घर पर आकर अपनी आँखों के डार्क सर्कल्स को हटा सकते हैं
खूबसूरत चेहरे की असली सुन्दरता आँखों से होती है ये तो सभी जानते हैं। लड़की हो या लड़का हर कोई यंग, फ्रेश और आकर्षक लगना चाहता है। आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं की मुख्य समस्या अपने चेहरे को लेकर होती है। चेहरे पर पड़ रहे काले धब्बे, कील मुंहासे या फिर आंखों के नीचे पड़ रहे ब्लैक सर्कल हमारे चेहरे को बदनुमा बना देते हैं। इसे मेकअप के द्वारा कितना भी छुपाने की कोशिश की जाये लेकिन ये दाग छिपते नहीं हैं। चेहरे की ये समस्याएं आजकल हर महिला की बड़ी समस्या बन चुकी है।
क्यों होते हैं आँखों के नीचे डार्क सर्कल
आजकल की जिंदगी में बड़े से लेकर बच्चे तक इतना व्यस्त हैं कि वो अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या पर ध्यान नहीं दे पाते और सही रहन-सहन और सही खान-पान ना मिल पाने के कारण हमारे शरीर को उचित पोषण नहीं मिल पाता है। इसके अलावा पूरी नींद भी अक्सर नहीं मिल पाती है। जिसके कारण महिलाओं को ऐसे काले घेरे का सामना करना पड़ता है। मुख्य रूप से निम्नलिखित कारणों से आँखों के नीचें काले घेरे बन जाते हैं..
तनाव
उम्र का असर
कंप्यूटर या मोबाइल का अधिक उपयोग
अनुवांशिक
खान पान सही न होना
पर्याप्त नींद न लेना
थकान
आयरन की कमी
एलर्जी
शराब या स्मोकिंग अधिक करना
हार्मोन का असंतुलन
गर्भावस्था
वैसे इसे दूर करना इतना भी मुश्किल नहीं है। अगर हम अपने चेहरे की नियमित रूप से उचित देखभाल करें तो इस तरह के काले घेरे से बचा जा सकता है।
आंखों के काले घेरे को दूर करने के उपाय
1- बादाम तेल:
इसमें विटामिन ई होता है जो आँखों के डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है। बादाम तेल आँखों की नाजुक त्वचा के लिए बेहतर होता है। इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना चाहिए। रात भर इसे लगा रहने दें। सुबह अपना चेहरा साफ़ पानी के साथ धों लें।
2- नारियल तेल:
नाजुक त्वचा के लिए नारियल का तेल अच्छा मॉइस्चराइज़र है। रात को सोने से पहले अपने हाथों में नारियल तेल लेकर हल्के से आँखों के नीचें मालिश करें। इस प्रकार कम से कम एक हफ्ते तक करें। आपको खुद इसका असर दिखाई देगा।
3 - टमाटर:
आँखों के नीचे से डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है। यह नेचुरल तरीके के साथ आँखों के काले घेरे को खत्म करता है। इसके साथ आपकी त्वचा कोमल और फ्रेश बनी रहती है।
4 - नींबू का इस्तेमाल:
नींबू में विटामिन सी की मात्रा मौजूद होती है इसका इस्तेमाल करने के लिए ताजे नींबू का रस निकालें। फिर उसे कॉटन की सहायता से आँखों के नीचें लगायें। दस मिनट के बाद अपना चेहरा पानी के साथ साफ़ कर लें। नियमित रूप से करने से आपके डार्क सर्कल खत्म हो जायेंगे।
आंखों के नीचे पड़ते दाग हमारे चेहरे को दागदार बना देते है जिसके लिये आप हर तरह का उपाय करती है, पर इस तरह के काले पड़ते दाग की दवा मिलना भी इतना आसान भी नही है जिससे आप इस समस्या का समाधान आसानी से कर सकें। चेहरे पर आखों के नीचे पड़ते ये काले घेरे बर्फ की वादियों में पाये जाने वाले पांडा से कम नही लगते, पर पांड़ा के चेहरे पर ये दाग उसकी खूबसूरती को बढ़ाते है और हमारे चेहरे पर ये दाग बदसूरती की छाप छोड़ जाते है आज हम आपको इस दाग की समस्या से छुटकारा पाने के कुछ उपाय बता रहे है जो आपके आखों पर हो रही समस्या से छुटकारा दिला कर आंखों को सुंदर बना सकता है जाने हमारे द्वारा बताई जाने वाली क्रीम के बारे में जो इन दागों को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकते है।
1. जस्ट हर्ब्स आई ग्रीन टी कुकम्बर नॉरिशमेंट अंडर आई जेल-
इस जादू से भरी बोतल में कई प्रकार की जड़ी बूटी , हरी चाय और ककड़ी के अर्क का पौष्टिक मिश्रण को साथ बनाया गया है जो आपके चेहरे पर पड़े दाग को कम कर ताजगी प्रदान करता है। आंखों के नीचे आई किसी भी प्रकार की सूजन या काले घेरे को दूर करने के लिये इसे जादूई चमत्कार भी माना जाता है।
2. सोल ट्री ग्रीन-टी आई जेल के गुण-
इस क्रीम को बनाते समय एलोवेरा, तुलसी का मिश्रण, हरी चाय, मुसब्बर और गुलाब जल को मिलाकर बनाया जाता है। इन सभी सामग्री का सार जब साथ काम करता है तो त्वचा खिलकर निखर जाती है। यह त्वचा के लिये उचित पौषण की तरह काम करता है। साथ ही आखों के नीचे पड़ रहे काले दाग को दूर कर उसमें चमक लाता है।
3. न्यूट्री जेना फाईन फेयरनेस आई क्रीम-
आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिये यह एक उपयोगी क्रीम मानी गई है इसका उपयोग सुबह किया जाता है। जो दिन भर शरीर की गंदगी को निकालकर चेहरे एंव आखों के नीचे के काले घेरे को तेजी के साथ दूर करने में मदद करता है और शुष्क त्वचा में नमी प्रदान कर निखार लाने का काम करता है।
4. खादी अंडर आई जेल के गुण-
यह आँख के लिये बनाई गई इस क्रीम में चमत्कारिक बादाम का तेल, जायफल के तेल, सूरजमुखी तेल, चंदन का तेल, गेहूं के बीज का तेल, जैतून का तेल, एलोवेरा और सोया प्रोटीन के अद्भुत मिश्रण के साथ तैयार किया गया जेल है। इसमें हर प्रकार की जड़ी बूटी का सार होने के कारण यह हमारे चेहरे के लिये अनमोल माना गया है इसका उपयोग चेहरे एंव आंखों के नीचे पड़े दाग धब्बों को दूर करने के लिये किया जाता है। यह क्रीम आपके चेहरे पर मॉइस्चराइजिंग का काम करती है जिससे शुष्क त्वचा में नमी प्रदान कर निखार लाती है। यह एक जेल है इसका उपयोग आप दिन में ही कर सकते है।
5. फैब इंडिया एलोवेरा आई जेल के गुण-
कई जड़ी बूटी के साथ जादुई एलोवेरा का उपयोग कर बनाया गया यह जेल आपके आंखों की सूजन को कम करने और आंखों के नीचे त्वचा को पुनर्जीवित करने के लिए जाना जाता है। यह थकान भरी आँखों में ताजगी प्रदान करता है। इसके अलावा इस क्रीम का नियमित उपयोग काले घेरे को कम करता है और आँखों के नीचे कोलेजन की मात्रा बढ़ाकर तथा कालेपन को कमकर आँखों की कोशिकाओं को नया जीवन प्रदान करने का काम करता है।
6. वीएलसीसी स्किन डिफेन्स आलमंड अंडर क्रीम-
यह क्रीम आपकी आखों के नीचे पड़े दाग धब्बों को खत्म कर चिकना बनाने का काम करती है, यह क्रीम रक्त के संचार को सुधारने में काफी अहम भूमिका निभाती है।
7. लोटस हर्बल आई जेल
त्वचा को तरोताज़ा बनाये रखने वाले इस जेल में धान की भूसी,गेहूं के प्रोटीन और सोय बायो पेप्टाइड्स के गुण पाये जाते है। जिनमें विटामिन इ और ए की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो आपकी आँखों के आसपास काले घेरे को दूर कर आसपास की त्वचा में नमी प्रदान करता है और इसका नियमित रूप से उपयोग करने से यह आँखों के आस-पास की झुर्रियां,सूजन तथा काले घेरे पूरी तरह से खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है।
काले घेरे (डार्क सर्किल) एक ऐसी परिस्थिति है जो हमारे पूर्ण लुक को खराब कर सकती है। लेकिन आज कल आने तरीके है जिनसे आप इन काले घेरों से छुटकारा पा सकते है और अपनी सुन्दरता को बढ़ा सकते है। मेकअप आपके काले घेरों को छुपा तो देता है लेकिन यह तब तक ही छुपा पाते है जब तक मेकअप।
लेकिन त्वचा पर लम्बे समय तक हानिकारक केमिकल से भरपूर मेकअप लगाकर रखना सही नहीं है, इसलिए आपको इन मेकअप को दूध से या फेस वाश से निकालना चाहिए। लेकिन कुछ लोग चाहते है की इन डार्क सर्किल से बिना मेकअप के कैसे छुटकारे पाए। चिंता मत होए, आप स्वस्थ रूप से अपनी त्वचा से डार्क सर्किल को दूर कर सकते है।
आज कल मार्किट में अनेक प्रकार की क्रीम उपलब्ध है जिन से आप डार्क सर्किल को त्वचा की परत से दूर कर सकते है। आप अपने स्किन टोन के आधार पर श्रेष्ठ डार्क सर्किल रिमूवल क्रीम को खरीद सकते है। ऑय पैक और डार्क सर्किल रीमूविंग क्रीम मार्किट में सबसे श्रेष्ठ डिमांड में है क्योंकि 70% लोग डार्क सर्किल की समस्या से गुज़र रहे है।
डार्क सर्किल से छुटकारा पाए इन श्रेष्ठ क्रीम से (Best dark circle removal creams)
VLCC आलमंड अंडर ऑय क्रीम ( VLCC Almond under eye cream)
आप इस डार्क सर्किल रीमोवल क्रीम को 15ml जार में प्राप्त करेंगे जिसमे प्राकृतिक सामग्री भरी पड़ी है। मुख्य प्राकृतिक एक्सट्रेक्ट जो इस क्रीम में मौजूद है वो है कैमोमाइल जो एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल को दूर करता है। यह केवल आपके काले घेरों को दूर नहीं करेगा बल्कि आपकी त्वचा की क्वालिटी को भी सुधारेगा। आप इस VLCC क्रीम से एजिंग की प्रक्रिया का इलाज भी प्राप्त कर सकते है। इसमें मौजूद विटामिन E और ओलिव आयल बेहतरीन रूप से त्वचा को मोइस्चराइज़ करता है और एंटी ऑक्सीडेंट गुण को भी प्रदान करता है।
डार्क सर्कल के उपाय, एरोमा मैजिक अंडर ऑय जेल (Aroma magic under eye gel)
यह एरोमा मैजिक जेल में भी डार्क सर्किल को दूर करने की क्षमता है लेकिन यह डार्क सर्किल के साथ आपके एजिंग की प्रक्रिया से उत्पन्न हुए झुर्रियों का भी इलाज करता है। स्ट्रेस और निद्रा के बिना आपकी आँखे थक गयी होंगी। इस सलूशन में एरोमा मैजिक है जिसे अगर आप अपनी आँखों के नीचे लगाते है तो आपकी आँखे फ्रेश महसूस करेगी और साथ ही त्वचा रेजुविनेट भी होगी। कुछ लोग आँखों के नीचे सूजन की समस्या से भी गुज़रते है, आप इस समस्या का इलाज इस जेल से भी कर सकते है। इस ऑय जेल में एसेंशियल आयल मौजूद है जो थकान को दूर करता है और आँखों पर स्ट्रेस को महसूस नहीं होने देता है।
हिमालय हर्बल अंडर ऑय क्रीम (Himalaya herbals under eye cream)
हिमालय एक प्रसिद्ध ब्रैंड है जो अनेक प्रकार के हर्बल प्रोडक्ट का निर्माण करता है और साथ ही इनके प्रोडक्ट बहुत ही प्रभावशाली होते है जिस से लोगो का भरोसा इस ब्रैंड पर बढ़ चूका है। अगर आपके चेहरे पर काले घेरे / डार्क सर्किल है तो आप इस हिमालय हर्बल अंडर ऑय क्रीम से अपनी इस समस्या का इलाज पा सकते है। डार्क सर्किल को दूर करने के साथ यह क्रीम त्वचा को मोइस्चराइज़ भी करती है। अगर काले घेरों के साथ आप झुर्रियों की समस्या से भी परेशान है तो आप इस हर्बल क्रीम से इसका श्रेष्ठ इलाज कर सकते है। आज ही इसे अपनाए और कुछ दिनों में परिणाम पाए।
एलाईट एडवांस्ड डार्क सर्किल करेक्टिंग ऑय क्रीम (Elite advanced dark circles correcting eye cream)
यह डार्क सर्किल क्रीम बाकी क्रीम से महंगी ज़रूर होगी लेकिन यह आपके चेहरे से काले घेरों पर तुरंत काम कर, उन्हें कम से कम समय में दूर करेगी। उदहारण के लिए अगर आपके चेहरे पे डार्क सर्किल है और आप कोई सस्ती क्रीम का उपयोग कर रहे है तो वे क्रीम आपके डार्क सर्किल को दूर करने के लिए एक महीने से भी ज्यादा समय लगा सकती है, लेकिन यह एडवांस्ड डार्क सर्किल करेक्टिंग क्रीम जो एलाईट से है वो आपके डार्क सर्किल को एक हफ्ते से भी कम समय में दूर कर देगी। यह कलर्ड ऑय पिगमेंट को निकाल देगी जिस कारण डार्क सर्किल उत्पन्न होते है। इस क्रीम से आप अपनी आँखों के पास की त्वचा पर बेहतर टोनिंग पा सकते है और त्वचा भी कोमल बनी रहेगी। इस क्रीम से आप रेडिकल द्वारा क्षति और त्वचा की परत पर सूजन की समस्या से सुरक्षित रहेंगे। आप आँखों की पास की त्वचा को इस क्रीम के उपयोग से सुन्दर बना सकते है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते है और घर बैठे इसे प्राप्त कर सकते है।
बाजार में उपलब्ध सर्वोत्तम आइ लाइनर
ओले टोटल इफेक्ट्स 7 इन 1 एंटी एजिंग ऑय क्रीम फॉर डार्क सर्कल्स ( Olay total effects 7 in 1 anti aging eye cream for dark circles se dark circles ka ilaj)
आप सबने ओले ब्रैंड का नाम सुना ज़रूर होगा, ओले क्रीम का अर्थ है की यह क्रीम उन सभी के लिए है जो 35 साल की उम्र के बाद एजिंग की समस्या से गुज़र रहे है। इस क्रीम से डार्क सर्किल को दूर किया जा सकता है और साथ ही यह एजिंग के संकेत को भी कम करती है। यह बेहतरीन फार्मूला से बनी है जो त्वचा को मोइस्चराइज़ करती है सहित काम्प्लेक्स विटामिन से आँखों को फ्रेश महसूस कराती या और आँखों को सूजन से दोर्र रखती है। इसमें प्राकृतिक सामग्री जैसे एलो वेरा एक्सट्रेक्ट और खीरा मौजूद है। अगर आप इस क्रीम को रोजाना उपयोग में लेंगे तो वो दिन दूर नहीं होगा जब आप अपनी आँखों के पास की त्वचा को जवान दिखा सकेंगे। अगर आप इस क्रीम को अपने पूर्ण चेहरे पर लगाते है तब आप अपने चेहरे को झुर्रियों से दूर रख सकेंगे और साथ ही निखरती त्वचा को प्राप्त कर सकेंगे।
शहनाज़ हुसैन शास्मूठ प्लस आलमंड अंडर ऑय क्रीम (Shahnaz Husain Shasmooth Plus Almond Under Eye Cream)
अगर आप सच में अपनी आँखों के नीचे से काले घेरों से छुटकारा पाना चाहते है, तो यह आलमंड अंडर ऑय क्रीम जो शहनाज़ हुसैन से है, आपके लिए सही चुनाव होगा। इस प्रोडक्ट से आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रोडक्ट में बादाम है जो डार्क सर्किल को कम करता है और आँखों के नीचे से सूजन को भी घटाता है। इस प्रोडक्ट में नौरिश और त्वचा को वाईटलाइज करने की क्षमता है और यह झुर्रियों को भी दूर करती है।
बायोटिक बायो आलमंड सूथिंग & नौरिशिंग ऑय क्रीम (Biotique Bio Almond Soothing & Nourishing Eye Cream)
इस बायो आलमंड क्रीम जो बायोटिक से है इसे से अपनी आँखों की त्वचा को प्राकृतिक नौरिश्मेंट प्रदान करें। यह प्रोडक्ट त्वचा को मोइस्चराइज़ करता है और साथ ही आँखों के नीचे की त्वचा को सुरक्षित रखता है। यह त्वचा को उज्ज्वल बनाता है और आँखों के नीचे उत्पन्न हुए सूजन, फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है। इस क्रीम में मौजूद आलमंड एक्सट्रेक्ट में हाई प्रोटीन है जो त्वचा द्वारा धीरे से सोखा जाता है और इस तरह गहराई से त्वचा को मोइस्चराइज़ किया जाता है।
ऑप्टीमल्स वाइट सीइंग इस बिलीविंग ऑय क्रीम (Optimals White Seeing is Believing Eye Cream)
यह ओरीफ्लेम से रिच डार्क सर्किल क्रीम इस तरह फोर्मुलेट की गयी है की इसमें एक्टिव स्किन लाइटनिंग काम्प्लेक्स मौजूद है जो डार्क सर्किल को कम समय में दूर करती है। इस प्रोडक्ट में हाइड्रेटिंग कंपाउंड है साथ ही कैफीन भी है जिस से आँखों के नीचे माइक्रो- सर्कुलेशन बढ़ता है और इस तरह डार्क सर्किल और सूजन को प्राकृतिक रूप से कम किया जाता है। इस क्रीम में एंटी ऑक्सीडेंट और SPF भी मौजूद है जिस से आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी।
लोरेअल पेरिस डर्मो एक्सपर्टाइस यूथ कोड ऑय क्रीम (L’Oreal Paris Dermo Expertise Youth Code Eye Cream)
यह लोरेअल की यूथ कोड ऑय क्रीम एक ऐसा प्रोडक्ट है जो बहुत ही रिसर्च के बाद बनाया गया है। इसमें प्रो- जेन TM तकनीक का उपयोग किया है जो आँखों के नीचे की त्वचा को यूथ अर्थात जवान बनाती है। इसमें मोइस्चराइज़िन्ग फार्मूला है जिस से त्वचा हाइड्रेट और कोमल बनती है और साथ ही प्राकृतिक उज्ज्वल निखार प्रदान करती है। यह प्रोडक्ट की सबसे ख़ास क्षमता यह है की यह बहुत ही तुरंत काम करती है और इस क्रीम के उपयोग के 1 घंटे के बाद ही आप बदलाव को महसूस कर सकेंगे।
आंखों के नीचे काले घेरे, खादी प्रीमियम हर्बल अंडर ऑय क्रीम (Khadi Premimum Herbal Under Eye Cream)
यह हर्बल क्रीम बहुत ही सहयोगी है। यह प्रोडक्ट आँखों के नीचे की त्वचा को कोमल बनाता है और डार्क सर्किल को दूर करता है। इस क्रीम में बेयरबेर्री, पपीता, बादाम और खीरे का एक्सट्रेक्ट है जो पिगमेंटेशन और सूजन को प्राकृतिक रूप से कम करता है और त्वचा को सही हाइड्रेशन प्रदान कर, त्वचा को निखारता है। यह प्रोडक्ट का अगर रोजाना उपयोग किया जाए तो यह फाइन लाइन्स को भी दूर करता है।
लोटस हर्बल नुत्रा ऑय रेजुवनेटिंग एंड करेक्टिंग ऑय जेल (Lotus Herbals Nutra eye Rejuvenating And Correcting Eye Gel)
यह एक प्रसिद्ध हर्बल प्रोडक्ट है जो लोटस से है। इसमें हाइड्रोलाइज़ड वीट प्रोटीन है जो आँखों के नीचे उत्पन्न हुए लाइन्स और काले घेरों को दूर करता है। इस क्रीम में मौजूद सोया बायो पेप्टाइड से आँखों के नीचे की त्वचा से पिगमेंटेशन कम होता है और विटामिन A और विटामिन E सहित राइस बरन एक्सट्रेक्ट त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करते है और साथ ही रेजुविनेट भी करते है। इस क्रीम का हल्का टेक्सचर है और आँखों के नीचे की त्वचा को निखारता है और रेजुविनेटड करता है।
DCR डार्क सर्किल रिमूवर लोशन (DCR Dark Circle Remover Lotion)
अगर आपकी आँखों के नीचे काले घेरे है जिस से आपकी पूर्ण लुक ख़राब हो रही है, और आप इसके कारण अपने दोस्त और रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदगी महसूस कर रहे है तो आप इस समस्या का इलाज इस लोशन के उपयोग से करना चाहिए। यह डार्क सर्किल रिमूवर लोशन से आप अपने काले घेरों से आसानी से छुटकारा पा सकते है।
वाओ अल्टीमेट अंडर ऑय & फेसिअल जेल (Wow Ultimate under Eye & Facial Gel)
आपने यह ज़रूर देखा होगा की यह अंडर ऑय क्रीम बाकी सभी क्रीम और ब्रैंड से ठोड़ी महंगी है। लेकिन, क्या आपको इसका कारण पता है? यह क्रीम केवल अंडर ऑय क्रीम नहीं है बल्कि यह फेसिअल जेल है जिसके उपयोग से आप सुन्दर बने रह सकते है। यह पूर्ण तरह से सुरक्षित है और यह आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट नहीं होने देगी। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते है। इस आसानी से घर बैठे पाए और इसके उपयोग से आप अपनी त्वचा पर उत्पन्न हुए समस्या को दूर कर सुन्दर दिख सकते है।
ऑयलाइट एडवांस्ड डार्क सर्कल्स करेक्टिंग ऑय क्रीम (Eyelite Advanced Dark Circles Correcting Eye Cream)
यह एक और क्रीम है जो डार्क सर्किल और झुर्रियों का इलाज करती है। आपको इस प्रोडक्ट का चुनाव करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी है, बस ऑनलाइन जा कर आप इसके रिव्यु पढ़े और अगर आपको सही लगे तो आप इसे घर बैठे आर्डर कर सकते है। यहे भी बाकी अंडर ऑय क्रीम की तरह है जिसका मार्किट में बहुत अच्छा नाम है। यह एक भरोसे मंद ब्रैंड है जिसका कोई नेगेटिव फीडबैक अभी तक नहीं मिला है। आप इस प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में भी ऑनलाइन देख सकते है। इसलिए देरी मत कीजिये और ऑनलाइन द्वारा इस प्रोडक्ट को खरीद अपनी समस्या को जल्द से जल्द दूर कीजिये।
डार्क अवे डार्क सर्कल्स करेक्टिंग क्रीम (Dark away dark circles correcting cream se dark circle ke upay)
यह एक इम्पोर्टेड प्रोडक्ट है जिस पर आप भरोसा कर सकते है। डार्क सर्किल का कारण ब्लड पिगमेंटेशन होता है और आप इस प्रोडक्ट द्वारा इसे दूर कर सकते है। आँखों के नीचे उत्पन्न हुयी सूजन को भी आप इस विशेष क्रीम की सहायता से आसानी से दूर कर सकते है। आपकी आँखों के नीचे की त्वचा इस क्रीम से निखर जायेगी, इसलिए आज ही इस क्रीम के बारे में ऑनलाइन द्वारा रिव्यु को पढ़े और इस बेहतरीन प्रोडक्ट को आर्डर कर अपने हाथो में घर बैठे प्राप्त करें। आप इस क्रीम से पूर्ण तरह से डार्क सर्किल को दूर कर संतुष्ट हो सकते है।
St.बोटैनिका अंडर ऑय क्रीम (St.Botanica under Eye Cream)
यह अंडर ऑय क्रीम एंटी- एजिंग, एंटी- रिंकल और डार्क सर्किल का तुरंत और प्रभावशाली उपाय है। यह क्रीम में प्रभावशाली सामग्री जैसे ह्यालुरोनिक एसिड (Hyaluronic acid), मोरक्कन आर्गन आयल (Moroccan Argan Oil), विटामिन E, विटामिन B 3, एलोवेरा एक्सट्रेक्ट, लीकोरिस रूट एक्सट्रेक्ट (Liquorices Root Extract), खीरे का एक्सट्रेक्ट, कैफीन और अन्य मौजूद है। यह लाइटवेट सलूशन से आप आँखों के नीचे की त्वचा सम्बंधित सभी समस्या का इलाज कर सकते है। इसमें मौजूद खीरे के एक्सट्रेक्ट से आँखों के नीचे की त्वचा को ठंडक प्राप्त होती है जिस से त्वचा कोमल बनती और सूजन भी दूर हो जाती है। प्लांट स्टेम सेल्स और पेप्टाइड से त्वचा रेजुवीनेट होती है और ह्यालुरोनिक एसिड से त्वचा हाइड्रेट होती है। इस क्रीम को अपने आँखों के नीचे की त्वचा, गाल और माथे पर मसाज करें। यह आपके त्वचा सम्बंधित समस्या का इलाज बेहतर रूप से करेगी।
गार्निएर स्किन नेचुरल वाइट कम्पलीट ऑय रोल- ओन (Garnier Skin Naturals White Complete Eye Roll-On)
गार्निएर एक जाना- माना ब्रैंड है जिसके अनेक प्रकार के स्किन केयर, हेयर केयर और मेकअप प्रोडक्ट है। इस ब्रैंड में सभी स्किन और बालों सम्बंधित समस्या का इलाज छुपा हुआ है। यह गार्निएर स्किन नेचुरल वाइट कम्पलीट ऑय रोल ओन से आप अपनी आँखों की त्वचा से डार्क सर्किल और सूजन को दूर कर सकते है। इस से आप फ्रेश दिख सकते है और आपकी त्वचा एनर्जेटिक महसूस कर सकती है। यह एंटी- पफिनस और एंटी डार्क सर्किल प्रोडक्ट से आप कभी भी किसी भी समय श्रेष्ठ लुक को प्राप्त कर सकते है। यह ऑय रोल ओन बहुत ही प्रभावशाली रूप से डार्क सर्किल और सूजन को कम करती है क्योंकि इसमें कैफीन और प्रो विटामिन B5 जैसे सामग्री मौजूद है। कैफीन कंटेंट से त्वचा उज्ज्वल बनती है। डर्मेटोलॉजिकली द्वारा साबित किया गया है की यह प्रोडक्ट आँखों के नीचे उत्पन्न हुयी सूजन को कम करता है।
वादी हर्बल अंडर ऑय क्रीम (Vaadi Herbals under Eye Cream)
इस क्रीम में हर्बल फार्मूला का उपयोग हुआ है जो डार्क सर्किल, झुर्रियां और अन्य को दूर करता है। इस हर्बल सलूशन में खीरा, गुलाब और बादाम के एक्सट्रेक्ट है जिस से त्वचा अंदर से उज्ज्वल बनती है। यह सूजन, काले घेरे और रिंकल को निकालती है। वादी हर्बल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट कंटेंट से त्वचा जवान बनती है और काले घेरे दूर होते है। आँखों के नीचे की त्वचा बहुत ही सेंसिटिव और पतली होती है इसलिए इस त्वचा को नौरिश्मेंट की आवश्यकता होती है जो इस क्रीम द्वारा प्राप्त होता है। इस त्वचा में आयल ग्लैंड नहीं होते है और यही कारण है जो आँखों के नीचे की त्वचा को सही नौरिश्मेंट और देखभाल की ज़रुरत है। सूरज में ज्यादा समय व्यतीत करने से काले घेरे, फाइन लाइन्स और सूजन उत्पन्न होते है जिसे क्रो फीट कहा जाता है, आप इस क्रो फीट की समस्या का इलाज इस क्रीम से कर सकते है।
नेचर एसेंस डार्क सर्किल एंड पफ्फिनस रेडयुसिंग ऑय क्रीम (Nature’s Essence Dark Circle and Puffiness Reducing Eye Cream)
एक चीज जो आज कल की महिलाओं के लिये सबसे बुरा है वो है आँखों के नीचे ब्लैक पिगमेंटेशन का उत्पन्न होना। त्वचा को डार्क सर्किल, झुर्रियां और अन्य से दूर रखना बहुत कठिन है। आज कल की परिस्थिति के अनुसार बहुत सी महिलाए कामो में ज्यादा व्यस्त रहती है। इस कारण वे अपनी त्वचा की देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाती है। यह डार्क सर्किल और पफिनस रिडक्शन क्रीम एक बेहतरीन सलूशन है जिस से आप अपने आँखों के नीचे उत्पन्न हुए अनचाहे काले घेरे और सूजन को दूर कर सकती है। इसमें अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड, बादाम का तेल और अन्य एलिमेंट मौजूद है जो त्वचा को कोमल बनाते है और आँखों के नीचे की त्वचा पर आराम से काम कर, आँखों के टिश्यू को आराम प्रदान करते है। नेचर एसेंस से यह आर्गेनिक क्रीम पदार्थ है जो त्वचा को हाइड्रेट करती है। यह एजिंग के कारण उत्पन्न हुयी फाइन लाइन्स को कम करती है। इसे रोजाना सोने से पहले लगाए और परिणाम को प्राप्त करें।
सात्विक आर्गेनिक ऑय केयर (Sattvik Organics Eye Care)
यह ऑय केयर ऑय क्रीम में एरोमा आयल मौजूद है जो त्वचा को फिर से युवा बनाती है और काले घेरे को दूर करती है। सात्विक आर्गेनिक ऑय केयर ऑय क्रीम एक श्रेष्ठ सलूशन है जिस से आप एजिंग के लक्षणों को दूर रख सकते है। यह आपको फ्रेश और युवा लुक प्रदान करती है। यह डार्क सर्किल, झुर्रियां को दूर करती है और त्वचा के टोन को सुधारती है। यह त्वचा को रीवाईटलाइज और रीहाइड्रेट करती है और सूजन और फाइन लाइन्स को दूर करती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढाने में भी सहयोगी है। इसे रोजाना रात को लगाए और अपने आँखों के नीचे क्षति पहुँची हुयी त्वचा का इलाज करें।
एलो कुकुम्बर अंडर ऑय जेल पैक (Aloe Cucumber Under-Eye Gel Pack)
यह जेल पैक में अनेक गुण भरपूर है, इसमें खीरे के बीज का तेल, एलोवेरा एक्सट्रेक्ट और अन्य एलिमेंट मौजूद है। यह अंडर ऑय जेल त्वचा को ठंडा, हाइड्रेटेड और आरामदायक रखता है। शुद्ध खीरे के बीज का तेल और हाई मिनरल कंटेंट से माइक्रो- सर्कुलेशन बढ़ता है और साथ ही आँखों के नीचे की सेंसिटिव त्वचा में मोइस्चर की मात्रा को बढ़ाता है। एंटी एजिंग गुण और ठंडक से आँखों के नीचे से काले घेरे, सूजन, झुर्रियां, थकान, स्ट्रेस दूर होता है। एलो वेरा एक्सट्रेक्ट से फाइन लाइन्स कम होती है और त्वचा टाइट बनती है।
आर्गेनिक हार्वेस्ट अंडर ऑय जेल
(Organic Harvest under Eye Gel)
आर्गेनिक हार्वेस्ट अंडर ऑय जेल एक गाढ़ी जेल है जो आँखों के नीचे के स्थान में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। अनेक त्वचा सम्बंधित समस्या जैसे सुस्त त्वचा, सूजन और काले घेरे का कारण असंतुलित ब्लड सर्कुलेशन है। यह आँखों के पास ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, त्वचा के टोन को सुधारता है और रंग को उज्ज्वल बनाता है, झुर्रियों एवं एजिंग की समस्या, काले घेरे, सूजन और अन्य का इलाज करता है। इस आर्गेनिक हार्वेस्ट अंडर ऑय जेल का उपयोग कर अनेक त्वचा की समस्या से छुटकारा पाए।
बाजार में मिलने वाले आंखों के काले घेरे दूर करने की क्रीम मैं केमिकल्स होते हैं जिससे आंखों के नीचे की त्वचा को हानि हो सकती है | डार्क सर्कल दूर करने की क्रीम महंगी भी होती है | आज हम आपको डार्क सर्कल दूर करने के लिए डार्क सर्कल पतंजलि क्रीम की जानकारी देने वाले हैं |
आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने से लड़का हो या लड़की दोनों की खूबसूरती ढलने लगती है | इसीलिए आज हम आपको आंखों के नीचे डार्क सर्कल दूर करने के लिए पतंजलि क्रीम की जानकारी दे रहे हैं |
Patanjali Cream to remove Dark Circles आंखों के काले घेरे हटाने के उपाय
आपको बता दें कि डार्क सर्कल दूर करने के लिए पतंजलि क्रीम आयुर्वेदिक वस्तु से बनी है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है | आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए बाजार में अन्य क्रीम उपलब्ध है लेकिन पतंजलि क्रीम आयुर्वेदिक है और अन्य डार्क सर्कल क्रीम से कम भाव में उपलब्ध है |
पतंजलि एलोवेरा जेल Patanjali Aloe Vera gel for dark circles
आंखों के काले घेरे हटाने के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद और डार्क सर्कल से छुटकारा पाने की आयुर्वेदिक क्रीम है |पतंजलि एलोवेरा जेल में 90% एलोवेरा, विटामिन ई मौजूद होते हैं |पतंजलि एलोवेरा स्क्रीन ना केवल डार्क सर्कल का इलाज करती है पर त्वचा में नमी और आंखों की झुर्रियां दूर करने का उपाय है |आंखों के के नीचे खुजली या स्किन इन्फेक्शन को दूर करने में भी सक्षम है पतंजलि एलोवेरा जेल |
पतंजलि दिव्य कांतिलेप Dark Circle Patanjali Cream
पतंजलि दिव्य कांति लेप आयुर्वेदिक पदार्थ जैसे हल्दी, हिना, एलोवेरा, कपूर, कांथा, जावित्री, सुगंधबाला, चंदन, जायफल से बना है |यह ना केवल आंखों के काले घेरे दूर करने का इलाज है पर आंखों की जलन और आंखों के नीचे की त्वचा को गोरा करने में मदद करता है |आंखों की त्वचा के आसपास नमी प्रदान करने का काम करता है और साथ ही को चमकदार बनाता है |
पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम Dark Circle Patanjali Cream
आंखों के झुर्रियां दूर करने का पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम बेस्ट उपाय है |पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम आंखों की त्वचा में नमी प्रदान करता है और डेड सेल्स, त्वचा का सूखापन और त्वचा का ढीलापन दूर करने में मदद करता है |स्क्रीन कॉन्प्लेक्शन बढ़ाने का यह सबसे आसान उपाय है |
इन योगासन के लिए सावधानी: यह आसन उन लोगों को नही करना चाहिए, जिनके पीठ और घुटनों में दर्द हो |
Yogmudra Asan काफी फायदेमंद हैं. यदि इसका रेगुलर अभ्यास किया जाय तो जल्दी हे इसके फायदे नज़र आने लगते हैं. आइये जानते हैं कि योग मुद्रासन कैसे करते हैं.
योगमुद्रासन- 1
1. पद्मासन की स्थिति में बैठ जाएं | दोनों हाथों को पीठ के पीछे ले जाकर दाएं हाथ से बाएं हाथ की कलाई को पकड़ें |
2. आंखें बंद करें, शरीर को रिलैक्स करें | सांस बाहर छोड़ते हुए जमीन पर माथा टिकाएं | 10-30 सेकंड तक इसी पोजीशन में रहें और सामान्य तरीके से सांस लें |
3. धीरे-धीरे गर्दन को उठाएं और सांस लेते हुए सामान्य अवस्था में आएं |
योगमुद्रासन- 2
1. एड़ियों के बल इस तरह बैठें कि अंगूठे एक-दूसरे को स्पर्श करें और पीठ सीधी रहे |
धीरे-धीरे सांस भरें और अपने दोनों हाथों को उठाकर सिर के ऊपर ले जाएं | फिर सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे सिर को आगे की ओर झुकाएं और जमीन पर टेक दें | इसी तरह हाथों से जमीन को स्पर्श करें | 30 सेकंड तक इसी स्थिति में रहें | शरीर को रिलैक्स करें और फिर धीरे-धीरे सांस लेते हुए सामान्य अवस्था में लौट आएं |
योगमुद्रासन- 3
1. एक्सरसाइज 1 और 2 को दोहराएं | अपनी आंखें बंद करें |
2. धीरे-धीरे सांस भरें | साथ ही गुदामार्ग की मांसपेशियों को जितना हो सके, संकुचित करने की कोशिश करें | थोड़ी देर तक इसी स्थिति में रहें | सांस छोड़ते हुए मांसपेशियों को दो-तीन बार दोहराएं |
योग मुद्रासन डार्क सर्कल के लिए बहुत फायदेमंद है |
तो दोस्तो आज जाना कि कैसे हम ( Apni ankho k niche se Dark Circle hata sakte hai ) ओर अपनी लाइफ को खुश रख सकते है दोस्तो आप इन सब advices को आपनी लाइफ मैं जरूर Try करे और ऐसे ही ओर अछे articles के लिए जुड़े रहे ( https://normaladvices.blogspot.com ) से।
काफी अच्छी जानकारी दी है आप ने डार्क सर्कल पर | डार्क सर्कल हटाने के घरेलु उपाय बताने के लिए धन्यवाद |
जवाब देंहटाएंjankari k liye bahut dhanyawad. Aaapke bataye tarike se mere dark circle kam hue ha
जवाब देंहटाएंDetoxie Comforting & Soothing Eye Gel to Remove Dark Circles Anti-Fatigue under Eye Gel brightens, de-puffs and minimizes fines lines around the eye area to tackle the most common urban menace - dark circles. Enriched with Japanese Matcha & calming Ashwagandha. aap ise online le skte hai.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं