स्मार्ट बनने ओर हैंडसम दिखना चाहते हैं, तो पढे:


Smart, Handsome

Smart life...

आज की लाइफ  मैं स्मार्ट और हैंडसम दिखना बहोत जरूरी है , जैसे आज की फ़ास्ट लाइफ मैं  फ़ोन स्मार्ट हूँ रहे है वासे ही हैम को बी स्मार्ट होना पडेब गया

आज मैं आप को स्मार्ट और हैंडसम होने की कुछ टिप्स दु गया जो आप की लाइफ को स्मार्ट और आप को हैंडसम बने मैं मदद करे गई 

Tips for Dressing.



चेक शर्ट
अगर आप ज्‍यादातर प्‍लेन या फॉर्मल शर्ट पहनते हैं तो इसे थोड़ा बदल दीजिए। इसके बजाए चेक शर्ट ट्राई कीजिए। मार्केट में आपको कई कलरफुल चेक शर्ट्स मिल जाएंगे। इसे आप ऑफिस या इसके अलावा कहीं भी पहन सकते हैं।

प्रिंटेड टी शर्ट
आजकल प्रिंटेड टी  शर्ट का जमाना है, ऑनलाइन मार्केट में मन चाहा प्रिंट किया हुआ टी शर्ट उपलब्‍ध है। इसके अलावा आपको शोरूम और छोटी-छोटी दुकानों में भी प्रिंटेड टी शर्ट मिल जाएगी।



प्रिंटेड शॉर्टस
छुटिट्यों में तो प्रिटेंड शॉर्ट्स पहनते ही हैं, मगर इसे आप डेलीवेयर में भी शामिल कर सकते हैं। शॉर्ट्स के साथ प्रिंटेड कलर इनके साथ प्लेन और वाइब्रेट कलर टी-शर्ट्स के साथ पहनें। स्‍टाइलिश दिखेंगे।

लूज ट्राउजर्स
अगर आप फॉर्मल लुक में वैराइटी ढूंढ़ रहे हैं तो लूज़ ट्राउजर्स आपके लिए बेस्‍ट है। लाइट शेड्स इन हाई-वेस्टेड ट्राउजर्स के साथ फोल्डेड शर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देगा।

लेस अप ब्रोग्स
ब्रोग्स जहां पहले बिना लेस के आते थे वहीं अब इनमें लेस पैटर्न भी अवेलेबल हैं जिन्हें आप हाई वेस्ट ट्राउजर्स और चिनोज़ के साथ पेयर कर स्टाइलिश दिख सकते हैं।


{ Hair style }



स्मार्ट और हैंडसम दिखने के लिए एक हेयर स्टाइल बी बहोत जरूरी होता है चाहे आप कितने बी अछि ड्रेसिंग सेंस रखो पर अगर आप  का हेयर स्टाइल आछा नही है तो आप हैंडसम ओर स्मार्ट नही दिख ते इस लिए या कुछ हेयर स्टाइल टिप्स,,,,
आपके लुक का बहुत ही अहम हिस्सा है आपकी हेयरस्टाइल। अगर हेयरस्टाइल आप पर फबती है तो आपका पूरा लुक निखरता है नहीं तो गलत हेयरकट आपकी पर्सेनालिटी खत्म कर देता है। यही वजह है कि कोई हेयरस्टाइल चलन में कितनी ही क्यों न हो, जरूरी नहीं कि वह आपके ऊपर अच्छी ही दिखे। 
अब आप यह सोच रहें होंगे कि चलन के हिसाब से न चलें तो आखिर किस तरह आप अपने लिए सही हेयरस्टाइल चुनें। तो जनाब, हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देते हैं। इसका सिर्फ एक ही हल है कि आपकी हेयरस्टाइल आपके चेहरे की बनावट के आधार पर 100 प्रतिशत फिट होनी चाहिए। अगर आपकी हेयरस्टाइल चेहरे के आकार को सूट करती है तो यकीनन आपका लुक परफेक्ट होगा।

ओवल चेहरे के लिए

ओवल यानी अंडाकार चेहरे पर सामान्यतः हर तरह की हेयरस्टाइल सूट करती है। ऐसे में इस आकार के चेहरे वाले लोगों को चलन के हिसाब से नई हेयरस्टाइल ट्राइ करने में नहीं हिचकिचाना चाहिए। इन दिनों छोटे बालों और साइड मांग के साथ मूंछ काफी चलन में है। खासतौर पर 'दबंग', 'राउडी राठौड़' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में सलमान, अक्षय और आमिर खान के लुक्स को देखते हुए इसका क्रेज काफी बढ़ा है। आप बेहिचक इसे आजमा सकते हैं। 



गोल चेहरे के लिए

गोल चेहरे के लिए हेयरस्टाइल चुनते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी हेयरस्टाइल से आपका पूरा लुक संतुलित दिखे। आसे में बालों को पूरी तरह शॉर्ट करनावे या कोई पूरा हेयरकट लेने से बचना चाहिए। आप चाहें तो बालों को आगे से शॉर्ट करवाने के बजाय थोड़ा लंबा रखें और उनपर वेव्स लुक दें। साइड मांग से बाल निकालते वक्त आगे के बालों को माथे पर गिरने दें जिससे आपका चेहरा थोड़ा लंबा दिखेगा। आप चाहें तो इसपर फ्रेंच कट दाढ़ी का प्रयोग भी कर सकते हैं।

चौकोर चेहरे के लिए

फुटबॉलर डेविड बेकहम का चेहरा कुछ इसी तरह का है। चौकोर चेहरे में जबड़े का हिस्सा काफी चौड़ा होता है इसलिए इसके लिए हेयरस्टाइल चुनते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि आपका चेहरा बहुत बड़ा न दिखे। इसके लिए ऐसी हेयरस्टाइल चुनें जिसमें साइड के बाल छोटे हों और आगे से थोड़े से लंबे। आप चाहें तो साइड मांग के साथ आगे के बालों के जेल से थोड़े ऊपर उठा सकते हैं।  

पीयर शेप चेहरे के लिए 

पीयर यानी नाशपाती के आकार के चेहरे में माथा पतला होता है और जबड़ा चौड़ा होता है। ऐसे में चेहरे का संतुलन बनाने के लिए हेयरस्टाइल का चयन करते वक्त सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है। ऐसे चेहरे पर आगे से बहुत लंबे या बिल्कुल सीधे बाल बहुत बुरे दिखते हैं क्योंकि इनसे माथा और भी छिप जाता है। ऐसे में चेहरे के आगे के बालों पर वेव्स, ऊपर उठाकर स्पाइक्स आदि लुक दे सकते हैं

Beard { दाढ़ी  }

स्मार्ट दिखने के लिए   दाढ़ी  बी अछि होने चाहिए इस लिए ये कुछ tips 

चेहरे पर दाढ़ी का होना बहुत जरुरी है क्‍योंकि बहुत से मर्द सोंचते हैं दाढ़ी और मूछ मर्द होने की खास निशानी है। अगर आपके चेहरे पर घनी दाढ़ी है जो कि हर वक्‍त चुभती रहती है, तो आप उसे मुलायम बना सकते हैं। अगर आपकी दाढ़ी कठोर है तो, महिलाएं भी आपके पास आने से हिचकिचाएंगी। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ तरकीब बताएंगे जिससे आप अपनी दाढ़ी को मुलायम बना सकते हैं। पर आपको यह टिप हर रोज  उपयोग मैं लाये 

1. शैंपू- जैसे आप अपले बालों का ख्‍याल रखते हैं उसी तरह से अपनी दाढ़ी के बालों का भी ख्‍याल रखें। अपनी दाढ़ी हो हफ्ते में दो बार शैंपू करें, इससे वह मुलायम और चमकदार बने रहेगें।


2. कंडीशनर- कंडीशनर लगाने से दाढ़ी के बाद में नमी आएगी और वह कठोर होने से बचे रहेगें। दाढ़ी में अच्‍छा कंडीशनर लगाएं।

3. फेस वॉश- जब आप अपने चेहरे को फेस वॉश से धोते हैं, तब आपको अपनी दाढ़ी को भी चेहरे के ही साथ धो लेना चाहिये। इससे दाढ़ी में जमी धूल, मिट्टी और गंदगी निकल जाती है।

4. ट्रिम- जब आप दाढ़ी के कठोर बालों को ट्रिम करेगें तो इससे दाढ़ी के अन्‍य बाल मुलायब हो जाएंगे। रेगुलर ट्रिमिंग से दाढ़ी का टेक्‍सचर भी सही हो जाएगा।

5. क्‍लीन शेव- अपनी दाढ़ी को एक अच्‍छी क्रीम और रेजर से हफ्ते में एक बार क्‍लीन शेव करें। ऐसा करने से दाढ़ी के रूखे बाल निकल जाते हैं और चेहरा मुलायम बन जाता है। आपको एक अच्‍छा रेजर इस्‍तमाल करना चाहिये।

{ Body language }



बॉडी लैंग्वेज  स्मार्ट होने के लिए आप को बॉडी लैंग्वेज मैं बी बहोत सुधार लाना हो गा  अगर आप अपने हेयर स्टाइल मैं सुधार ले आया पर आपकी बॉडी लैंग्वेज से आपके बारे पता लग जाय तो आप स्मार्ट नही इस लिए आप अपनी बॉडी लैंग्वेज बी सुदंर
     

Body language यानि की शारीरिक भाषा अपने आप में एक important भाषा है जो कई बार जुबान से अधिक स्पष्ट होती है। बॉडी लैंग्वेज non verbal communication का एक रूप है जिसे शरीर की मुद्राओ और  इशारों के द्वारा व्यक्त किया जाता है।  body language एक तरह से हमारे व्यक्तित्व का आईना होती है। जिस तरह किसी किताब के अलग अलग पन्नो में अलग-अलग बातें होती हैं, उसी तरह हमारे हाव-भाव के पीछे भी अलग-अलग तरह के अर्थ छिपे होते हैं। लेकिन खास बात है कि हम अंजाने में शरीर के माध्यम से संकेत भेजते भी है और समझते भी है। interview के दौरान आमतौर पर बॉडी लैंग्वेज को प्रतिबिंबित करके लोगों की personality जांची जाती है। आप कितने भी जानकार और confident क्यों न हों लेकिन अगर आपके उठने-बैठने, बातचीत करने  का तरीका और आपके हाव-भाव आपके कहे का समर्थन नहीं करते तो एक interview निकालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है, खासतौर पर तब जब इंटरव्यू के दौरान आपकी पर्सनैलिटी जांची जा रही हो और interview मे psychologist भी उस इंटरव्यू पैनल में मौजूद हों। आमतौर पर हम अपनी body language की अहमियत को समझ नहीं पाते और इसे नजरअंदाज कर देते हैं और अपने ही हाथों interview और  दूसरे तमाम विशेष मौकों पर अपनी छवि को मटियामेट कर बैठते हैं।


{ Body Language tips }



  • अपने घुटनों पर हाथ: जल्दबाज़ी
  • बार बार घड़ी देखना; बातचीत को जल्द खत्म करने की चाह
  • Cross leg (पैरो को मोड़कर बैठना) – कुछ छुपाना या खुल कर बात न करना
  • Eye contact – आत्मविश्वास
  • अपने हाथ सिर के पीछे बांधना– over confidence(अतिरिक्त आत्मविश्वास)
  • आगे की ओर झुकना – उत्सुकतापीछे को होना – घमंड और काम के प्रति उदासीनता
  • लात हिलाना या टेबल पर उंगलियां फिराना – nervousness(घबराहट)
  • हद से ज्यादा सिर हिलाना – चापलूसीहल्के

  • हाथ मिलाना – अंदर आत्मविश्वास की कमी
  • आंखे रगड़ना- अविश्वास
  • अपनी पॉकेट में हाथ डालकर बैठना – उदासी
  • आंख मींचना – ऊबना
  • तेज तेज ताली बजाना – स्वीकृतिएक
  • पैर कुर्सी के ऊपर रखकर बैठना: उदासीनताज्यादा

  • पलक झपकाना – झूठ बोलने का संकेत
  • कानो को छुना याठोड़ी को खरोंचना – अविश्वास
  • सर को एक तरफ झुकाए रखना – bore होना(ऊबना)
  • मेज पर उंगलियों से बजाना – बेचैनी


  • गाल पर हाथ रखना- चिंता या सोचना
  • जबर्दस्ती हसना – nervousness, cooperation.
  • Biting lips(होटों को चबाना) – tension
  • Open legs (बैठते वक्त) – arrogance(घमंड),
  • Nail biting(नाखून चबाना) – frustration
  • Touching nose (बोलते वक्त) – lying(झूठ बोलना)
  • कंधे झुका कर चलना और बैठना – insecure और under-confident दिखाता है

  • बैठे-बैठे हाथ-पैर हिलाना – nervousness, uncomfortable



  • अलग-अलग संस्कृतियो और देशों  के लोग अलग-अलग तरीकों से body language को use करते है और समझते है। हर जगह इन इशारो का मतलब एक जैसा नहीं रहता।


{ Boys Handsome kase dikhe }


जाध तार बॉयज को शाॅपिंग करना पंसद नहीं होता है। लड़कियों के मुकाबले वे अपने कपड़ों और हेयर कट के बारे मे भी अधिक चिंता नहीं करते हैं और अपने लुक से बहुत ही जल्दी भी बोर होने लगते हैं। एक ही तरह का दिखने से पुरूषो, बॉयजं को और भी थका और बोर भी बना देता है। पुरूषों के पास समय नहीं रहता है कि वे खुद का ख्याल रख सकें। और इसके बाद वे जब किसी हैंडसम इंसान को देखते हैं तब उन्हें और भी बुरा लगता है। आइये आपको बताते हैं कम खर्च में लड़के कैसे अपने लुक्स और सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।

शेव या ट्रिम

लड़को को चाहिए के वे अपनी शेव को क्लीन रखें। और यदि आप दाढ़ी रखते हैं तो उसे ट्रिम करके रखें। यदि आप एैसा करते हैं तब एक कूल और परफेक्ट लुक में दिखेगे।

जूते

लड़कों को चाहिए के वे अपने पास हमेशा जूतों का जोड़ा रखें जो किसी भी तरह के कपड़ों के साथ चल सकते हों। ब्लैक स्नीकर और लोफर का इस्तेमाल भी कर सकते हो जो आपको बेहद आराम और स्टाइलिश

लुक देगा।

कपड़े इस तरह के पहने
लड़कों को चाहिए कि वे आजकल के हिसाब से चल रहे स्टाइल के अनुसार अपने कपड़ों का चयन करें। इसके लिए वे हल्के रंग के ट्राउजर और थोडे से चटक रंग वाले ट्राउजर को पहन सकते हैं।


फन्की सन ग्लासेस

आपके पूरे लुक को बदल देता है फन्की सन ग्लास। इस तरह का सन ग्लास पहने जो आपके चेहरे के आकार के हिसाब से सूट करता हो। ये सन ग्लास बेहद सस्ता और कूल स्टाइल में आपको आसानी से मिल सकते हैं।

बालों का स्टाइल

अक्सर युवा लड़कों को बालों के नए.नए हेयर स्टाइल पंसद आते हैं। आपका सारा का सारा लुक आपके बालों के आधार पर टिका हुआ होता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे के अनुसार बालों को स्टाइल दें। जिसके लिए आप अच्छे हेयर प्राॅडक्ट और जेल आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

फिट रहना

लड़कों को चाहिए के वे अपने खान.पान में अधिक मिर्च.मसाले व जंक फूड का इस्तेमाल न करें। रोज सुबह आधे घंटे जरूर टहलें। जिससे आप चुस्त और फिट रह सकते हो। साइकिल और रस्सा कूद करके आपनी बाॅडी को एक अच्छा लुक दे सकते हो।

{Baat kar na}

आप लोग या ही सोच रहे हो गए कि बात कर न ये क्या है  अगर आप लोगो मे अपनी एक पोस्टिव इमेज बना कहते है तो बात करना बी आना चाहिए कि किस से कैसे ओर कब बोल न है तो ये कुछ आसान टिप्स आप के लिए।

बातचीत शुरू करने के रास्ते

अपने इलाके के अदब-कायदे का पालन कीजिए

सच्चे दिल से सराहना कीजिए

ऐसी बात कहिए जिसमें सामनेवाले को भी दिलचस्पी हो

दूसरे की राय जानने के लिए सवाल पूछिए

बातचीत में मददगार गुण

हँसमुख स्वभाव

प्यार और सच्ची परवाह

जहाँ सही हो, वहाँ निजी दिलचस्पी



बातचीत करने का कौशल कैसे बढ़ाएँ

क्या आप दूसरों के साथ आसानी से बातचीत शुरू कर पाते हैं? ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें दूसरों से खासकर अजनबियों से बात करने के खयाल से ही पसीने छूटने लगते हैं। शर्मीलापन, इसकी एक वजह हो सकती है। उनके मन में ऐसे-ऐसे सवाल उठ सकते हैं: ‘आखिर मैं क्या बात करूँ? कहाँ से शुरू करूँ? बातचीत जारी कैसे रखूँ?’ दूसरी तरफ, आत्म-विश्‍वासी और मिलनसार लोग दूसरों से बात करने में ज़रा भी नहीं कतराते, और-तो-और वे शायद ही किसी और को बोलने का मौका देते हैं। उनके सामने यह मुश्‍किल हो सकती है कि दूसरों को भी अपनी राय ज़ाहिर करने का मौका दें और जो कहा जा रहा है, उसे सुनें। इसलिए, हम चाहे शर्मीले हों या मिलनसार, हममें से हरेक को बातचीत करने के कौशल को हमेशा बढ़ाते रहने की ज़रूरत है।

घर से शुरूआत कीजिए

क्यों न आप अपनी बातचीत करने का कौशल बढ़ाने की शुरूआत अपने घर से करें? घर के लोगों से हौसला बढ़ानेवाली बातचीत करने से काफी हद तक परिवार में खुशहाली बढ़ती है।
ऐसी बातचीत करने के लिए सबसे ज़रूरी है, एक-दूसरे के लिए सच्ची परवाह दिखाना। जिसकी हम परवाह करते हैं, उससे हम बात करते हैं और जब वह कुछ कहना चाहता है, तो हम ध्यान से उसकी सुनते हैं। इसके अलावा, एक और ज़रूरी बात है कि हम ऐसे विषयों पर कुछ कहें जिससे सुननेवाले को फायदा हो। अगर हम नियमित रूप से बाइबल पढ़ते और उसका अध्ययन करते हैं, तो बात करने के लिए हमारे पास विषयों की कोई कमी नहीं होगी। रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए पुस्तिका का अच्छी तरह इस्तेमाल करके भी हम बातचीत शुरू कर सकते हैं। हमें शायद उस दिन, घर-घर के प्रचार काम में कोई अच्छा अनुभव मिला हो। या हमने किसी किताब में कोई मज़ेदार या नयी बात पढ़ी हो। हमें अपने परिवार के साथ इस तरह के अच्छे-अच्छे विषयों पर चर्चा करने की आदत बनानी चाहिए। तब हमें परिवार के बाहर दूसरों से बात करने में भी आसानी होगी।


अजनबियों से बात करना

बहुत-से लोग अजनबियों से बातचीत शुरू करने में झिझकते हैं। लेकिन यहोवा के साक्षी, परमेश्‍वर यहोवा और अपने पड़ोसी के प्यार की खातिर, बातचीत करने का हुनर सीखते हैं, क्योंकि वे दूसरों को बाइबल की सच्चाई सिखाना चाहते हैं। अजनबियों से बातचीत करने में सुधार करने के लिए कौन-सी बात आपकी मदद करेगी?


बातचीत कैसे जारी रखें

बातचीत आगे बढ़ाने के लिए, दूसरे क्या सोचते हैं इसमें दिलचस्पी दिखाइए। अगर वह बात करना चाहता है, तो उसे खुलकर अपनी बात कहने के लिए उकसाइए। इसके लिए सोच-समझकर सवाल पूछिए, खासकर ऐसे सवाल जिनका जवाब देते वक्‍त वह अपनी राय ज़ाहिर कर सके। आम तौर पर ऐसे सवालों के जवाब सिर्फ हाँ या ना में नहीं दिए जा सकते। उदाहरण के लिए, अपने इलाके की किसी समस्या का ज़िक्र करने के बाद, आप पूछ सकते हैं: “आपकी राय में इस समस्या की जड़ क्या है?” या “आपके ख्याल में इस समस्या का कोई हल है?”
जब सामनेवाला आपके सवाल का जवाब देता है, तो उसे ध्यान से सुनिए। एक-दो शब्द कहकर, सिर हिलाकर या कोई और इशारा करके ज़ाहिर कीजिए कि आप सचमुच उसकी राय जानना चाहते हैं। उसकी बात बीच में मत काटिए। वह जो कुछ बताता है, उस पर खुले दिमाग से विचार कीजिए। ‘सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीरा होइए। और जब आप बोलना शुरू करते हैं, तो अपनी बातों से दिखाइए कि आपने उसकी बात सचमुच कान लगाकर सुनी है।
लेकिन एक बात याद रखिए कि हर कोई आपके सवालों का जवाब नहीं देगा। कुछ लोगों से सवाल पूछने पर वे सिर्फ भवें तान लेते हैं या दूसरे मुस्कुरा देते हैं। कुछ बस हाँ या ना में जवाब देते हैं। ऐसे में आप बेचैन मत होइए, ना ही चर्चा में शरीक होने के लिए उन पर दबाव डालिए। इसके बजाय, धीरज से काम लीजिए। अगर एक इंसान सुनने को तैयार है, तो मौके का फायदा उठाकर उसे बाइबल से अच्छे-अच्छे विचार बताइए। कुछ समय बाद शायद वह आपको अपना दोस्त मानने लगे और अपने विचार खुलकर बताए।
जब आप लोगों से बात करते हैं, तो उनसे दोबारा मिलने की बुनियाद डालकर जाइए। अगर एक जन बहुत सारे सवाल पूछता है, तो कुछ सवालों के जवाब दीजिए और एक-दो सवालों की चर्चा अगली मुलाकात के लिए छोड़ दीजिए। उससे कहिए कि आप उन सवालों पर खोजबीन करेंगे और फिर उसे जवाब बताएँगे। लेकिन अगर वह कोई सवाल नहीं पूछता, तो आप खुद चर्चा के आखिर में एक ऐसा सवाल उठा सकते हैं, जिसका जवाब जानने में उसे दिलचस्पी हो सकती है। और अगली बार उससे मिलकर उस पर चर्चा करने की पेशकश कीजिए। इसके लिए आप रीज़निंग फ्रॉम द स्क्रिप्चर्स्‌ किताब, परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है ब्रोशर और हाल की प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें बहुत-से दिलचस्प विषयों पर जानकारी दी गयी है

ये  टिप्स आप अपनी लाइफ मैं उसे करे आप को ये टिप्स अपनी लाइफ मैं जरूर काम आया गई

normaladvices.blogspot.com

यदि आप इन तरीकों को प्रयोग करते हो तो इससे आपको दो फायदे मिलेगें एक तो यह कि आपकी तारीफ लोग अपने आप करेगें और दूसरा आपको खुद से अच्छा भी लगेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

eyes drop,Eyes care in hindi

आखों के नीचे के काले घेरे (Dark Circle) in hindi